Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या होता है Personality and Publicity Rights? जिसके लिए बॉलीवुड के ‘भाईजान’ Salman Khan ने खटखटाया Delhi High Court का दरवाजा

क्या होता है Personality and Publicity Rights? जिसके लिए बॉलीवुड के ‘भाईजान’ Salman Khan ने खटखटाया Delhi High Court का दरवाजा

Salman Khan Personality Rights Case: एक्टर सलमान खान ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि ये राइट्स होता क्या है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 10, 2025 22:56:20 IST

Salman Khan Personality and Publicity Rights Case: बॉलीवुड के सुपरस्टारों में से एक एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स (Personality and Publicity Rights) की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया है. हाल ही में कई जाने-माने एक्टर्स को हाई कोर्ट से उनके पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के संबंध में राहत मिली है. इन मामलों के बाद, सलमान खान ने अपनी याचिका दायर की.  इस मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को होनी है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि यह पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स आखिरकार क्या होता है, जिसका सहारा बॉलीवुड एक्ट्रस अक्सर लेते है. 

पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स का मुद्दा क्या है?  (What is Personality and Publicity Rights)

बता दें कि, जो सेलिब्रिटी अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट जा रहे हैं, वे अपनी याचिकाओं में कहते हैं कि उनके नाम, आवाज, हाव-भाव और दूसरी पहचान वाली विशेषताओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.  वे ऐसे गलत इस्तेमाल को रोकना चाहते हैं. इसमें AI से बनी डीपफेक तस्वीरें और वीडियो, साथ ही नकली सामान, गुमराह करने वाले विज्ञापन, झूठे ब्रांड एंडोर्समेंट और YouTube, Facebook, Instagram, X (पहले Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बनाए गए सोशल मीडिया प्रोफाइल शामिल हैं. कई सेलिब्रिटी के अनुसार, यह उनके पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन है. सलमान खान के मामले में भी यही सच है, वह भी अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा चाहते हैं.

अन्य कलाकार जिन्होंने कोर्ट का रुख किया 

कई बॉलीवुड कलाकारों ने पहले ही अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स के संबंध में कोर्ट का रुख किया है. इनमें सिंगर आशा भोसले और एक्टर्स सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार शामिल हैं. कोर्ट ने इनमें से कई सेलिब्रिटी द्वारा दायर याचिकाओं पर अपना फैसला भी सुनाया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?