India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Kiss To Shahrukh, दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान ने देश में तहलका मजा दिया है। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। जिसको देखते हुए मुंबई में फिल्म को लेकर सक्सेस इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस निभाने वाली दीपिका पादुकोण मौजूद थी। इवेंट के बाद दीपिका ने किंग खान को किस करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे देख उनके पति एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
15 सितंबर 2023 को जवान की सक्सेस इवेंट को रखा गया। जिसमें शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। वहीं दीपिका पादुकोण ने व्हाइट कलर की साड़ी पहन के अपनी खूबसूरती को निखार। एक्ट्रेस ने अपनी इवेंट वाले लुक को सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया, लेकिन उनकी पोस्ट की आखिरी तस्वीर ने सभी को सरप्राइज कर दिया।
बता दे कि दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की थी। उसमें वह शाहरुख खान के गालों पर किस करते नजर आई। जिसके बाद शाहरुख ने प्यारी मुस्कान भी दी। दीपिका और शाहरुख की तस्वीर को फैंस प्यार दे रहे हैं। वही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे लिए आखिरी है’
सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होने के बाद दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी इस पर रिएक्ट किया है। जिसे सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया तस्वीर पर रणबीर ने कमेंट में लिखा, “इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है। Hooo000000oooooo।”
वहीं शाहरुख की फिल्म जवान में दीपिका के कैमियो किरदार के बारे में बताएं तो इस बारे में दीपिका ने खुद प्रेस इवेंट के दौरान कहा, “मुझे अब पता चल रहा है कि मुझे बेवकूफ बनाया गया और धोखा दिया गया। मैं हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रही थी और एटली व शाहरुख हैदराबाद पहुंचे और मुझे पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण हिस्से के बारे में बताया।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे फिल्म में रोल के पूरी फिल्म पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया था। इस रोल को हां कहने की मेरे पास दो वजह थी, एक तो ये कि हर कोई SRK के लिए मेरे प्यार को जानता है कि वह जब चाहेंगे, मैं उनके लिए मौजूद रहूंगी। दूसरी ये कि फिल्म इतनी खास थी कि कोई भी एक्ट्रेस इसके लिए हां कह देती। जब शाहरुख और मैं साथ काम करते हैं, तो हम सह-कलाकार नहीं होते। यह फॉर्मल नहीं है, बस बहुत सारा प्यार है और यह हमेशा रहेगा।”
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…