Heroes Turned in Villain: अक्सर फिल्मों की जान हीरो होते हैं. बहुत से लोग हीरो देखकर ही फिल्म देखने जाते हैं. अक्सर हीरो-हीरोइन के कारण ही फिल्में हिट होती हैं. हालांकि कई बार ऐसा हुआ, जो थोड़ा अलग था. कुछ हीरो विलेन के किरदार में नजर आए फिल्म सुपरहिट रही और लोगों को काफी पसंद भी आई. इनमें डर, बाजीगर और मोहरा जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में दर्शकों को कुछ अलग और नया मिला, जो काफी पसंद आया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और अवॉर्ड्स भी जीते. शाहरुख खान ने डर और बाजीगर में नेगेटिव रोल किए. डर फिल्म में शाहरुख ने बेस्ट विलेन अवॉर्ड जीता और बाजीगर ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में सुपर स्टारडम दिलाया.
1993 में आई फिल्म डर
फिल्म डर में शाहरुख खान ने नेगेटिव रोल अपनाया. इस फिल्म में वे एक जुनूनी और सनकी आशिक के किरदार में नजर आए. उनका रोल फिल्म में हीरो सनी देओल के किरदार पर हावी हो गया. इस फिल्म ने शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस से किंग ऑफ नेगेटिव शेड्स बना दिया. शाहरुख खान को इस किरदार के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला.
1993 में आई बाजीगर
बाजीगर का कॉन्सेप्ट लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म में दिखाया गया था कि फिल्म का मुख्. हीरो बदला लेने के लिए विलेन बन जाता है. फिल्म में अंत तक लोगों को लगता है कि वो हीरो है लेकिन फिर पता चलता है कि वो एक अपराधी है. फिल्म में शाहरुख खान की चालाक परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म को सफलता मिली और फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनी. इस फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को नई पहचान दिलाई.
1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा
फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार एक ईमानदार और एक्शन वाले पुलिसकर्मी का किरदार निभाते हैं. वो फिल्म में भ्रष्ट सिस्टम से लड़ते हैं. वहीं हीरो नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया. उन्होंने जिंदाल का किरदार निभाया. फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था.