Live
Search
Home > मनोरंजन > जब नाना पाटेकर ने सेट पर राज कुमार के छुए पैर: डर और सम्मान के बीच कैसे बनी ब्लॉकबस्टर ‘तिरंगा’

जब नाना पाटेकर ने सेट पर राज कुमार के छुए पैर: डर और सम्मान के बीच कैसे बनी ब्लॉकबस्टर ‘तिरंगा’

फिल्म Tirangaa की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर और राज कुमार के बीच भारी तनाव की आशंका थी. हालांकि, नाना द्वारा राज कुमार के Feet Touch करने से सारा विवाद खत्म हो गया. इन दो Aggressive सितारों की जुगलबंदी ने फिल्म को Blockbuster बना दिया. यह कहानी दिखाती है कि Respect से किसी भी मुश्किल को हल किया जा सकता है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 14, 2026 12:55:33 IST

Blockbuster:  साल 1993 में जब निर्देशक मेहुल कुमार ने फिल्म ‘तिरंगा’ बनाने का फैसला किया, तो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें ‘पागल’ करार दे दिया था. वजह थी फिल्म की कास्टिंग मेहुल कुमार ने बॉलीवुड के दो सबसे अक्खड़ और गरम मिजाज अभिनेताओं, राज कुमार और नाना पाटेकर को एक साथ साइन किया था. लोगों का मानना था कि ये दोनों सेट पर एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे और फिल्म कभी पूरी नहीं होगी. लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. 
 
नाना पाटेकर की वो कड़ी शर्त
नाना पाटेकर उस समय कमर्शियल फिल्मों से दूर रहते थे. जब उन्हें राज कुमार के साथ काम करने का ऑफर मिला, तो उन्होंने एक सख्त शर्त रखी. नाना ने डायरेक्टर से कहा, मैं फिल्म करूंगा, लेकिन अगर राज कुमार साहब ने मेरे काम में दखल (Interfere) दिया, तो मैं उसी वक्त सेट छोड़कर चला जाउँगा और कभी वापस नहीं आऊंगा. 
 
राज कुमार का रिएक्शन: ‘वो तो बदतमीज है’
दूसरी तरफ, जब राज कुमार को पता चला कि उनके साथ नाना पाटेकर है, तो उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘जानी’ सुना है वो लड़का सेट पर गाली-गलौज और मारपीट करता है, तुमने उसे क्यों लिया? निर्देशक मेहुल कुमार के लिए इन दोनों ‘शेरों’ को एक पिंजरे (सेट) में संभालना किसी चुनौती से कम नहीं था. 
 
पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा…
शूटिंग के पहले दिन सेट पर भारी तनाव था. सबको लग रहा था कि आज धमाका होगा. लेकिन जैसे ही नाना पाटेकर सेट पर आए, उन्होंने सीधा जाकर दिग्गज अभिनेता राज कुमार के पैर छुए. नाना के इस सम्मान को देखकर राज कुमार का सारा गुस्सा ठंडा हो गया. उन्होंने नाना को गले लगाया और कहा, ‘जानी’ हमने सुना था तुम बहुत गरम खून के हो, पर तुम तो बड़े संस्कारी निकले. 
 
‘पीले-पीले ओ मोरे राजा’ और बढ़ती दोस्ती
फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच की कड़वाहट धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. मशहूर गाना ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा’ की शूटिंग के बाद दोनों के बीच का रिश्ता और भी गहरा हो गया. नाना पाटेकर अक्सर अपने घर से मां के हाथ का बना खाना लाते थे और राज कुमार बड़े चाव से उनके साथ बैठकर खाते थे.
 
बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
फिल्म ‘तिरंगा’ रिलीज हुई और इसने इतिहास रच दिया. राज कुमार के ‘जानी’ वाले डायलॉग और नाना पाटेकर का ‘मौत को तो मैंने करीब से देखा है’ वाला अंदाज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. फिल्म न केवल ब्लॉकबस्टर रही, बल्कि आज भी देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर गिनी जाती है. 
 
इस कहानी की खास बातें 
नाना पाटेकर ने सम्मान दिखाकर एक बड़े विवाद को खत्म कर दिया. राज कुमार की गंभीरता और नाना की एनर्जी ने फिल्म को अमर बना दिया. फिल्म के डायलॉग आज भी मीम्स और वीडियो में छाए रहते है. 

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण