India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्लीगदर 2 को क्रेज लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दर्शक लगातार सिनेमाघरों में फिल्म को देखने जा रहें है। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को दिखते हुए टैक्टर और बड़ी गाड़ियों में तो फिल्म को देखने आ ही रहें है। वहीं सिनेमाघर के अदंर फिल्म देखने के दौरान भी हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए नजर आ जाते है। वहीं इस बीच एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिनेमाघर के अदंर सभी दर्शक एक व्यक्ति को मारते हुए नजर आ रहें है।

गदर 2 के सिनेमाघर में हुई दर्शक की पिटाई

बता दें की गदर 2 देखने के दौरान फिल्म को देखने वालें दर्शकों में से एक ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के जगह पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया था। जिसको सुनने के बाद फिल्म देख रहें बाकी दर्शकों ने उश शख्स की पिटाई कर दी इतना ही नहीं उस शख्स को सिनेमाघर में मौजुद कई लोगों ने मिलकर पिट दिया।

फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 173+ करोड़ हो चुकी है। वहीं अभी भी लगातार उसकी कमाई बढ़ती ही जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 15 अगस्त को मिलकर 200 करड़ का आकड़ा पार कर लेंगी।

 

ये भी पढे़: OMG 2 को मिला ए सर्टिफिकेट को लेकर बोले पंकज के ऑन स्क्रीन बेटे, कहा “किसी भी 16 साल के बच्चे के लिए फिल्म सही”