संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Sapna Choudhary Suicide Controversy: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। दरअसल, सिंगर सपना चौधरी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है। दरअसल, पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Mann) ने सपना की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और बताया कि वो और वीर साहू दूसरे बेटे के माता-पिता बन गए हैं। बब्बू मान कहते हैं कि सपना और वीर का एक और बेटा हुआ है, जिसका नाम ‘शाह वीर’ (Shah Veer) है। इस खबर के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहें हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी ने एक बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने जहर भी खा लिया था। इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने एक कार्यक्रम में एक रागिनी गाई थी, जिसकी वजह से वह विवादों में आ गई थीं।
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जो रागिनी गाई थी उसके बोल थे ‘बिगड़गया’। इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था, जिससे दलित समुदाय काफी नाराज था। उनका कहना था कि गाने के जरिए सपना ने पूरी जाति को पागल कहकर उनका अपमान किया है।
इस बात पर आपत्ति जताते हुए बहुजन आज़ाद मोर्चा ने हिसार के डोगरान मोहल्ला स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दलित समुदाय की इस रागनी को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया था। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि गाने के ज़रिए दलित समुदाय का अपमान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वो भी इसी जाति से आते हैं।
इसके बाद फिर यह विवाद इतना बढ़ गया कि सपना चौधरी को काम को लेकर नुकसान होने लगा। एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस विवाद के चलते हरियाणवी म्यूजिक कंपनी मोर म्यूजिक ने सपना चौधरी से नाता तोड़ लिया और कंपनी ने सपना चौधरी को मोर म्यूजिक के गानों पर डांस करने से भी बैन भी कर दिया। उसके बाद सपना की फेसबुक पर भी खूब आलोचना हुई। इससे आहत होकर सपना चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उनकी जान तो बच गई, लेकिन सपना को कुछ दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ गया था। लेकिन आज भी सपना के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई हैं। देशभर में उनके करोड़ों फैंस मौजूद हैं।
सपना शो देखने आई लड़कियों से कह रही हैं कि इन लड़कियों को कभी डांसर मत बनाना। सपना चौधरी कहती हैं, “अगर किसी को ये गलतफहमी है कि उन्हें अपनी बेटी को डांसर बनाना है। तो आज मैं आपको सिखाती हूं कि उन्हें मत बनाओ। सपना बनने का हर किसी को बहुत शौक होता है। ये आसान नहीं है, आप अपने बल पर करो, पढ़ो, नाम कमाओ, मैं तो बस यही चाहती हूं कि इस धरती से डांसरों का वजूद खत्म हो जाए क्योंकि मैंने जो कुछ भी सहा है।”
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए बहुत छोटी सी उम्र में ही स्टेज शो करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे सपना चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती गई और वह टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-11 का हिस्सा बनीं.। शो में दर्शकों को उनका बेबाक अंदाज काफी पसंद आया और सपना चौधरी देश में जाना-माना नाम बन गईं। सपना ने पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में डांस नंबर करने के अलावा एक्टिंग में भी डेब्यू किया है। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.