Who is Rahul Mody: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. लोग उनकी अदाओं और सादगी पर मर मिटने के लिए तैयार हैं. श्रद्धा ने आशिकी 2′, ‘स्त्री‘ और ‘छिछोरे‘ जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. श्रद्धा अपनी लव लाइफ को अक्सर प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोडी के साथ अपने रिश्ते को वह छुपा नहीं पाई है.
राहुल-श्रद्धा कपूर का प्यार
राहुल मोडी का जन्म साल 1990 में हुआ था. वह करीब 35 साल के हैं. श्रद्धा से उनकी उम्र में केवल तीन साल का फर्क है. श्रद्धा 38 साल की हैं. कई महीनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि श्रद्धा राहुल को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. राहुल के साथ नजर आने के बाद श्रद्धा अब सहज दिख रही हैं. वहीं साल 2023 में, इस जोड़े को पहली बार डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद दोनों एक साथ कई जगह नजर आएं.
कौन है Rahul Mody?
बता दें कि राहुल को IMDb पर लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2′, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘ और यहां तक कि श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर अभिनीत ‘तू झूठी मैं मक्का’ के लेखक के रूप में श्रेय दिया गया है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई. 2022 में, श्रद्धा का फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ कथित ब्रेकअप हुआ था, लेकिन जब उनकी मुलाकात राहुल से हुई तो ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा था.
फिल्मों से गहरा नाता रखते हैं राहुल
मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े राहुल ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की. उन्होंने लव की 2011 में आई फिल्म “प्यार का पंचनामा” के सेट पर इंटर्नशिप की और उनके अन्य प्रोजेक्ट्स, जैसे “आकाश वाणी” में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. उनके पिता, आमोद, एक व्यवसायी हैं और राहुल को पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होना था. हालांकि, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा कि फिल्म बिल्लू बार्बर के गाने मरजानी की शूटिंग देखने के बाद उन्हें फिल्म निर्माण में गहरी रुचि पैदा हुई.