Kartik Aaryan Rumoured Girlfriend Karina Kubiliute: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आए हैं और फिर एक्टर का नाम एक खूबसूरत लड़की से जोड़ा जा रहा है. इस समय कार्तिक आर्यन गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं और वहीं से एक्टर की कुछ ऐसी तस्वीरें लीक हुई है, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं, जिसका नाम करिना क्यूबिलियूटे बताया जा रहा है. तस्वीरें वायरल होने के बाद खबरों के बाजार में चर्चा फैली है कि कार्तिक आर्यन इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं और उनके साथ गोवा में वेकेशन मना रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है क्या सच में कार्तिक किसी नई लड़की को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे थे? इन्हीं सवालों के साथ कार्तिक आर्यन और करिना क्यूबिलियूटे के बीच डेटिंग रूमर्स तेज हो गए है. फैंस इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. आइये जानते है यहां कार्तिक आर्यन की मिस्ट्री गर्ल के करिना क्यूबिलियूटे कौन हाै
कौन है करिना क्यूबिलियूटे?
करिना क्यूबिलियूटे महज 17 साल की हैं और वो यूके के रहती है और वहा के कार्लाइल कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। करिना क्यूबिलियूटे का जन्म जून 2008 में हुआ था और वो अब जून 2026 में 18 साल की हो जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करिना की जड़ें लिथुआनिया से जुड़ी हैं, लेकिन उनकी परवरिश इंग्लैंड के कार्लाइल और वेदराल इलाके में हुई है. कॉलेज से पहले करिना क्यूबिलियूटे ने कार्लाइल के स्कॉटबी प्राइमरी स्कूल से पढ़ाई की थी। करिना ने साल 2019 में उन्होंने एक स्कूल फंडरेजर के दौरान डोनट डिजाइन कॉम्पिटिशन भी जीता है.

करिना क्यूबिलियूटे के परिवार के बारे में
करिना की मां का नाम जोविता क्यूबिलिएने-थॉम्पसन है, जो इंग्लैंड के कंब्रिया इलाके में रहती है और वहां कई हॉस्पिटैलिटी बिजनेस चलाती हैं. करिना क्यूबिलियूटे की मां खासतौर पर बिजनेसवुमन के लिए नेटवर्किंग इवेंट्स को आयोजित करने के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा करिना क्यूबिलियूटे करिना के सौतेले पिता का नाम डेविड थॉम्पसन है, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं और वो अपने फैमिली बिजनेस में मदद करते हैं।
कैसे शुरू हुई कार्तिक आर्यन और करिना क्यूबिलियूटे की डेटिंग अफवाह?
कार्तिक आर्यन और करिना क्यूबिलियूटे की डेटिंग की अफवाह का पूरा मामला तब शुरू हुआ था, जब एक्टर ने अपने गोवा वेकेशन से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बीच पर सुकून के पल एंजॉय करते दिख रहे थे. इस फोटो के सामने आने के बाद Reddit यूजर्स ने देखा कि करिना क्यूबिलियूटे ने भी उसी समय पर सोशल मीडिया उसी जगह से मिलती-जुलती तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसके बाद क्या होना था, सोशल मीडिया पर लोगों ने कार्तिक आर्यन और करिना क्यूबिलियूटे तस्वीरों की तुलना शुरू कर दी बीच का बैकग्राउंड, सन लाउंजर्स, सेटअप और यहां तक कि तौलिये की पोजिशन तक को एक जैसा बताया जाने लगा. इसके बाद अफेयर की अफवाह ने एसी आग पकड़ी की रूकने का नाम ही नहीं ले रही. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तो यह तक दावा किया है कि कार्तिक पहले से करिना को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन तस्वीरों के वायरल होने के बाद, उन्होंने उसे अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, इन सभी दावों की कोई पुष्टि नहीं है और ये सब सोशल मीडिया पर चल रहे अटकलें ही हैं.

करिना कुबिलियूटे ने लगाया अफवाहों पर फुलस्टॉप
इन खबरों के फैलने के बाद करिना क्यूबिलियूटे ने खुद इन डेटिंग रूमर्स को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड नहीं हैं. ऐसे में यह साबीत हो गा है कि कार्तिक आर्यन और करिना के रिश्ते को लेकर जो भी बातें फैल रही हैं, वो सिर्फ अफवाह है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है सेलिब्रिटीज की जिंदगी में छोटी-सी चीज भी बड़ा मुद्दा बन जाती है और खबर हैडलाइन में छा जाती है, वही सोशल मीडिया इस सब आग की तरह फैल रही खबरों पर आग में घी डालने का काम करता है.