First Naagin : वैजयंतीमाला (1954) जब भी नागिन की बात होती है, तो हमें श्रीदेवी या मौनी रॉय याद आती है. लेकिन पर्दे पर पहली नागिन बनने का गौरव वैजयंतीमाला को मिला था. साल 1954 में आई फिल्म ‘नागिन’ में उन्होंने एक ऐसी लड़की का रोल किया था जो सांपों की बस्ती (कबीले) से थी. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी.
मशहूर गाना
मन डोले मेरा तन डोले इस फिल्म का गाना ‘मन डोले मेरा तन डोले’ और उसकी बीन की धुन आज भी उतनी ही मशहूर है. हालांकि, वैजयंतीमाला इस फिल्म में रूप बदलने वाली ‘इच्छाधारी नागिन’ नहीं थी, लेकिन उन्होंने ही फिल्मों में ‘नागिन डांस’ की शुरुआत की थी.
पहली इच्छाधारी नागिन
रीना रॉय (1976) इंसान से सांप बनने वाली पहली ‘इच्छाधारी नागिन’ का रोल एक्ट्रेस रीना रॉय ने निभाया था. साल 1976 में आई फिल्म ‘नागिन’ में उन्होंने अपने साथी की मौत का बदला लेने वाली नागिन का किरदार किया. इसी फिल्म के बाद बॉलीवुड में बदले वाली कहानियों का दौर शुरू हुआ.
सुपरस्टार नागिन
श्रीदेवी (1986) नागिन के किरदार को सबसे ज्यादा पहचान श्रीदेवी ने दिलाई. फिल्म ‘नगीना’ में उनकी नीली आंखें और उनका डांस इतना पसंद किया गया कि वे घर-घर में ‘असली नागिन’ के नाम से मशहूर हो गई. इसके बाद से ही इस रोल को बहुत बड़ा और ग्लैमरस माना जाने लगा.
टीवी की नागिन
मौनी रॉय फिल्मों के बाद यह जादू टीवी पर भी छा गया. एकता कपूर के शो ‘नागिन’ ने मौनी रॉय को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. अब तो नई हीरोइनें भी इस रोल को करना चाहती है. लेकिन इस पूरे सिलसिले की शुरुआत सालों पहले वैजयंतीमाला ने ही की थी.