India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) करीब डेढ़ साल पहले कपूर परिवार की बहू बन चुकी हैं। उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को 5 साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल साल 2022 को शादी रचाई। बता दें कि इस कपल ने वास्तु हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद आलिया भट्ट का वेडिंग लुक काफी सुर्खियों में रहा था। इस खास मौके पर आलिया ने बेज कलर की साड़ी कैरी की थी। अब करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने शादी में साड़ी पहनने की वजह का खुलासा किया है।

आलिया भट्ट ने इस वजह से शादी में पहनी थी साड़ी

आपको बता दें कि साल 2022 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए बेहद खास रहा। अप्रैल में इस कपल ने शादी की तो वहीं नवंबर में ये कपल बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स बनें। अब शादी के महीनों बाद आलिया ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने सब्याची मुख़र्जी की खूबसूरत डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी।

हाल ही में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया, “मुझे साड़ी बेहद पसंद है। यह दुनिया का सबसे कंफर्टेबल आउटफिट है। यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि खूबसूरत साड़ी पहनी थी।”

आलिया भट्ट की शादी वाली साड़ी

आलिया ने बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। इस गोल्डन डिटेल्स वाली साड़ी में आलिया बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इसके उन्होंने कुंदन ज्वैलरी कैरी की थी।

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से आलिया का पहला लुक सामने आया चुका है। आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ना सिर्फ एक्टिंग करने वाली हैं, बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करती नजर आएगी। आलिया इस मूवी को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगी। इसके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी नजर आएंगी।

 

Read Also: मल्टीप्लेक्सेस में हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं होगी विजय और संजय की Leo, प्रोड्यूसर ने बताई इसकी वजह (indianews.in)