7
Retirement : बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे अब फिल्मों के लिए गाना (Playback Singing) बंद कर रहे है. इस खबर ने उनके करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया है क्योंकि अरिजीत इस समय अपने करियर की ऊंचाइयों पर है. अरिजीत ने इसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई कि वे एक ही तरह का काम करके अब बोर हो चुके है. वे अब फिल्मों के लिए गाने के बजाय अपनी पसंद का संगीत बनाना चाहते है. उन्होंने कहा कि वे संगीत की दुनिया से पूरी तरह गायब नहीं हो रहे है, बस अब वे फिल्मों के हिसाब से काम नहीं करेंगे.
उनका कहना है कि वे अब भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian Classical Music) पर ध्यान देना चाहते है और एक छोटे कलाकार की तरह संगीत को फिर से सीखना चाहते है. इसके साथ ही वे चाहते है कि इंडस्ट्री में नए गायकों को भी आगे आने का मौका मिले. फैंस के लिए राहत की बात यह है कि जो गाने अरिजीत पहले ही रिकॉर्ड कर चुके है, वे 2026 में रिलीज होते रहेंगे. वे अपने खुद के म्यूजिक एल्बम भी लाते रहेंगे, ताकि उनके चाहने वाले उनकी आवाज को सुनते रहे.
अरिजीत सिंह ने यह भी साफ किया कि वे संगीत की दुनिया से पूरी तरह रिटायर नहीं हो रहे है. उनका मानना है कि एक कलाकार के तौर पर उन्हें अब अपनी खुद की पहचान और शांति की तलाश है. वे अब किसी फिल्म की कहानी या हीरो के हिसाब से गाना गाने के बजाय, अपनी रूह और पसंद के हिसाब से धुनें तैयार करेंगे. उनके लिए संगीत अब सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि खुद को तलाशने का एक जरिया है.