India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi Reveals Why He Wanted to Play Villain: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने खुलासा किया कि वो विलेन की भूमिका क्यों निभाना चाहते थे। इमरान को ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के थर्ड पार्ट ‘टाइगर 3’ में विलेन के रूप में दिखाया गया, जो अब डिजिटल रूप से स्ट्रीम हो रही है।
इमरान हाशमी ने कहा, “यह वाकई खास होता है, जब कोई फिल्म आपको बार-बार सराहना और सम्मान देती रहे। इसका मतलब यह है कि एक फिल्म ने समय की किताबों में अपने लिए जगह बना ली है। ‘टाइगर 3′ में एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाकर इतना प्यार मिलना वाकई हैरान करने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे एक ऐसे विलेन की भूमिका निभाने का विचार आया था, जो जितना चतुर और चालाक है, उतना ही शक्तिशाली भी है और टाइगर जैसे आइकोनिक हीरो से आमने-सामने की लड़ाई लड़ सकता है। आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मुझे चुना, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”
इमरान हाशमी ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि जब ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने मुझे प्यार दिया और फिल्म बड़ी हिट रही। अब जब ‘टाइगर 3′ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है तो वो फिर से मुझ पर प्यार बरसा रहें हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्म और इसकी कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों से जुड़ गए हैं।”
‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी के अलावा सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है। वाईआरएफ की स्पाई बेस्ड फिल्म ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’, सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…