India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi Reveals Why He Wanted to Play Villain: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने खुलासा किया कि वो विलेन की भूमिका क्यों निभाना चाहते थे। इमरान को ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के थर्ड पार्ट ‘टाइगर 3’ में विलेन के रूप में दिखाया गया, जो अब डिजिटल रूप से स्ट्रीम हो रही है।
इमरान हाशमी ने विलेन का रोल निभाने का किया खुलासा
इमरान हाशमी ने कहा, “यह वाकई खास होता है, जब कोई फिल्म आपको बार-बार सराहना और सम्मान देती रहे। इसका मतलब यह है कि एक फिल्म ने समय की किताबों में अपने लिए जगह बना ली है। ‘टाइगर 3′ में एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाकर इतना प्यार मिलना वाकई हैरान करने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे एक ऐसे विलेन की भूमिका निभाने का विचार आया था, जो जितना चतुर और चालाक है, उतना ही शक्तिशाली भी है और टाइगर जैसे आइकोनिक हीरो से आमने-सामने की लड़ाई लड़ सकता है। आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मुझे चुना, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”
लोगों से मिल रहा प्यार- इमरान
इमरान हाशमी ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि जब ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने मुझे प्यार दिया और फिल्म बड़ी हिट रही। अब जब ‘टाइगर 3′ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है तो वो फिर से मुझ पर प्यार बरसा रहें हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्म और इसकी कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों से जुड़ गए हैं।”
‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट
‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी के अलावा सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है। वाईआरएफ की स्पाई बेस्ड फिल्म ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’, सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।
Read Also:
- Animal: Tripti Dimri संग इंटीमेट सीन करने से डरते थे Ranbir Kapoor, पत्नी Alia Bhatt ने ऐसे की थी उनकी मदद ।
- Arbaaz Khan ने पत्नी Sshura Khan को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, रोमांटिक पोस्ट कर जाहिर किया प्यार ।
- Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda की नहीं होगी सगाई! लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का किया फैसला ।