Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘इतना बेशर्म आदमी नहीं देखा…’: पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर को लेकर क्यों कही ऐसी बात?

‘इतना बेशर्म आदमी नहीं देखा…’: पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर को लेकर क्यों कही ऐसी बात?

Piyush Mishra Praise Ranbir Kapoor: एक्टर और राइटर पीयूष मिश्रा अक्सर अपने विचार खुलकर सभी के सामने पेश करते हैं. हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपने काम करने का अनुभव शेयर किया है.

Written By: Sweety Gaur
Last Updated: 2025-12-09 17:56:04

Piyush Mishra Praise Ranbir Kapoor:  2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की छवि को बदलकर रख दिया है. एल्फा मेल बनकर उन्होंने बड़े पर्दे पर भले ही 900 करोड़ से ज्यादा छापे, लेकिन उनके काम और किरदार को लेकर काफी विवाद हुआ. इसी बीच अब एक्टर और राइटर पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने रणबीर की तारीफ की है. उनका मानना है कि वह अपने परिवार की विरासत का बोझ साथ लेकर नहीं चलते हैं. उनकी मानें तो रणबीर एक अलग ही लेवल के एक्टर हैं. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां से कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स आए. 

‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ में रणबीर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पीयूष मिश्रा ने कहा, “रणबीर ने उन्हें पहले दिन से ही चौंका दिया था.” उन्होंने कहा कि रणबीर सेट पर तो ईमानदार रहते हैं, लेकिन शॉट खत्म होते ही वे पूरी तरह से सहज और पूरी तरह से फ्री हो जाते हैं और उन पर सिनेमा के शाही होने का दबाव कभी नहीं होता. 

मैंने ऐसा आदमी नहीं देखा – पीयूष मिश्रा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने कहा, “अरे, पूछो ही मत…वो आदमी तो कुछ और ही है, इतना नंगा बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा!” उन्हें सबसे ज़्यादा इस बात पर हैरानी हुई कि कैमरा बंद होते ही रणबीर कपूर खानदान से पूरी तरह अलग हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा, “वो एक बहुत लंबी विरासत से आते हैं. उनके पिता, उनके दादा, उनके परदादा, यहां तक कि पृथ्वीराज कपूर तक. लेकिन इनमें से कोई भी बात उन पर बोझ नहीं है. 1% भी नहीं.”

वह बहुत जल्दी चले गए – पीयूष मिश्रा

इरफान खान के साथ “हासिल” में काम कर चुके पीयूष मिश्रा ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कमी आज भी खलती है. “वह बहुत जल्दी चले गए, यार. बहुत दुख होता है… वह बहुत अच्छे अभिनेता थे.” राइटर की मानें तो वह इरफान के साथ करीब नहीं थे, लेकिन दोनों के बीच काफी सम्मान था. उन्होंने कहा, “सच कहूं तो वह मेरे इतने करीबी दोस्त नहीं थे. तिग्मांशु धूलिया या विशाल भारद्वाज जितने नहीं. हम एक-दूसरे से कहते थे कि तुमने अच्छा काम किया. यहीं से हमारा रिश्ता बना.”

इरफान के निधन के समय उन्हें “बहुत युवा” बताते हुए मिश्रा ने कहा, “शायद वह और मैं इतने करीब नहीं आ पाते, लेकिन मैंने सुना है कि वह एक अद्भुत इंसान थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. उनके बेटों को बड़ा अभिनेता बनाए.”

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?