ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग क्यों की थी ग्रैंड वेडिंग? एक्ट्रेस ने किए शादी को लेकर खुलासें

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग क्यों की थी ग्रैंड वेडिंग? एक्ट्रेस ने किए शादी को लेकर खुलासें

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 20, 2023, 5:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग क्यों की थी ग्रैंड वेडिंग? एक्ट्रेस ने किए शादी को लेकर खुलासें

Priyanka Chopra on Grand Wedding with Nick Jonas.

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra on Grand Wedding with Nick Jonas, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की लैविश लाइफस्टाइल से हर कोई वाकिफ है। सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं। करोड़ों के घर से लेकर लग्जरी कारों तक, प्रियंका चोपड़ा अपने लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। अब ऐसे में प्रियंका अपनी शादी में क्यों कम खर्च करतीं। बता दें कि उन्होंने साल 2018 में निक जोनस (Nick Jonas) संग डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और अपनी शादी में पैसे पानी की तरह बहाए थे। अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि क्यों उन्होंने मिनिमल की जगह ग्रैंड वेडिंग की थी।

प्रियंका चोपड़ा ने क्यों की थी ग्रैंड वेडिंग?

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों ने बहुत सिंपल तरीके से शादी की थी, जिनमें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से दीया मिर्जा तक सेलेब्स शामिल हैं। हालांकि, प्रियंका ने भारत में लैविश वेडिंग की थी।

इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा कर कहा, “क्योंकि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सिंपल और कम हूं। जो भी मैंने किया, वो सब बिग था। मैं एक बोल्ड इंसान हूं। यह बिग फैट वेडिंग थी, लेकिन वहां सिर्फ 110 लोग शामिल हुए थे। वो सब मेरे और मेरे पति के करीबी लोग थे और हमने इसे बहुत इंटीमेट रखा था। हालांकि, मैं एक पैलेस में शादी करना चाहती थी।”

1826 घंटे में तैयार हुआ था प्रियंका की शादी का गाउन

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रिती-रिवाजों के साथ निक जोनस के साथ बंधन में बंधी थीं।

इस रॉयल वेडिंग में प्रियंका ने रॉयल वैडिंग मोतियों, क्रिस्टल से बना आउटफिट पहना था। इस आउटफिट को उन्होंने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में पहना था, जो लगभग 1826 दिन में बनकर तैयार हुआ था।

ये एक हैंडमेड गाउन था। वहीं, उन्होंने अपनी हिंदू वेडिंग में फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का रेड लहंगा भी पहना हुआ था।

Tags:

Nick JonasPriyanka ChopraPriyanka Chopra And Nick Jonasनिक जोनसप्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा निक जोनस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT