India News (इंडिया न्यूज़), Dilip Kumar Death Anniversary, दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को जन्में, हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार कि आज यानी शुक्रवार 7 जुलाई 2023 को दुसरी डेथ एनिवर्सरी है। बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान इस अभिनेता के निधन कि खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा था, और उनकी पत्नी सायरा बानो इस दुनिया से अभिनेता के जाने के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं।
बड़े पर्दे पर सालों तक राज करने वाले दिलीप कुमार अब भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अभिनय आज भी लोगों के बीच जिंदा है। आज भी अगर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की अगर लिस्ट बनेगी तो उसमें दिलीप कुमार का नाम हर हाल में शुमार होगा। दिलीप कुमार साहब की दुसरी डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको बता दें कि दिलीप कुमार को कई फैन हिंदू समझते हैं लेकिन असल में दिलीप कुमार का नाम युसूफ खान था। और वे मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते थे, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने नाम बदल शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए।
एक मीडिया इंटरव्यू में दिलीप कुमार से उनके नाम बदलने को लेकर सवाल करने पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मेरे वालिद फिल्मों के सख्त खिलाफ थे। उनके एक बहुत अच्छे दोस्त थे, जिनका नाम लाला बंसी नाथ था। इनके बेटे फिल्मों में एक्टिंग करते थे। मेरे वालिद अक्सर उनसे शिकायत करते थे कि ये तुमने क्या कर रखा है। तुम्हारा नौजवान और इतना सेहतमंद लड़का देखो क्या काम करता है। मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे बहुत खौफ हुआ कि जब उन्हें मालूम होगा, तो वह बहुत नाराज होंगे। मेरी पिटाई भी कर सकते हैं। उस समय मेरे सामने तीन नाम रखे गए। युसूफ खान, दिलीप कुमार और बासुदेव। मैंने कहा कि यूसुफ खान मत रखिए, बाकी जो आपके दिल में आए वो नाम रख दीजिए”।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…