India News (इंडिया न्यूज़), Animal Director Sandeep Reddy Vanga on Muslim Villain Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि ‘एनिमल’ विवाद और बिजनेस को लेकर लगातार ध्यान खींच रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल दमदार एक्टिंग की है। दोनों एक्टर्स ने टाइटल ‘एनिमल’ को जस्टीफाई किया है। फिल्म में रणबीर और बॉबी का किरदार कजिन होते हैं, लेकिन एक सिख है और दूसरा मुस्लिम।

‘एनिमल’ को लेकर कई बार ये सवाल उठे कि क्या विलेन को फिल्म में मुस्लिम दिखाना जरूरी था। इस पर अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे अपना लॉजिक बताया है।

डायरेक्टर ने बताई ये वजह

आपको बता दें कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें की है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे विलेन को मुस्लिम दिखाने पर भी सवाल किया गया। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वो बस ‘एनिमल’ में ड्रामा को थोड़ा और बढ़ाना चाहते थे।

धर्म को लेकर डायरेक्टर संदीप ने कही ये बात

‘एनिमल’ को लेकर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि उन्होंने अक्सर लोगों को अपना धर्म बदलते हुए देखा है। डायरेक्टर ने कहा, “जब लोग जिंदगी के लो फेज में पहुंच जाते हैं, उनके साथ काफी कुछ घट जाता है, तो उन्हें लगता है कि ये उनकी नई शुरुआत है, नया जन्म है।” संदीप रेड्डी ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने अक्सर लोगों को इस्लाम या क्रिश्चियन धर्म अपनाते हुए देखा है, लेकिन हिंदू धर्म में कन्वर्जन कम ही देखा है।

संदीप रेड्डी ने दिया इसके पीछे का ये लॉजिक

‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि वो अबरार हक के किरदार को ऐसा दिखाना चाहते थे, जिसकी कई बीवियां और कई बच्चे हो। ऐसा करने के लिए उन्होंने अबरार हक के किरदार को मुस्लिम दिखाया, क्योंकि इस्लाम कई शादियां करने की इजाजत देता है। इसके साथ वो फैमिली डायनेमिक्स और भी उलझा हुआ दिखा सकते थे। संदीप रेड्डी ने साफ किया कि विलेन को मुस्लिम दिखाने के पीछे इस्लाम को गलत दिखाना उनका मकसद नहीं था, वो बस ‘एनिमल’ में ड्रामा क्रिएट करना चाहते थे।

 

Read Also: