India News (इंडिया न्यूज़), Indian Matchmaking, दिल्लीइंडियन मैचमेकिंग फेम प्रद्युम्न मालू पर उनकी पत्नी आशिमा चौहान ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। बता दें की प्रद्युम्न 2020 में इंडियन मैचमेकिंग के पहले सीज़न में देखे गए थे, और जिस तरह की लड़की से वह शादी करना चाहते थे उसकी लिस्ट काफी लबें थीं। हालांकि शो में उन्हें सही साथी नहीं मिला, लेकिन उसके बाद, उन्हें ऑफ-स्क्रीन एक साथी मिला और उन्होंने आशिमा चौहान से शादी कर ली। प्रद्युम्न और आशिमा इंडियन मैचमेकिंग के सीज़न 2 में नजर आए थे, जहाँ उन्होंने अपने रिश्ते की घोषणा की थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक प्रद्युम्न पर आशिमा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

आशिमा ने पति प्रद्युम्न पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आशिमा ने अपने पति प्रद्युम्न के खिलाफ मुंबई पुलिस में घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है। वहीं आशिमा की शिकायत को दायर करते हुए मुंबई पुलिस ने प्रद्युम्न और उनके परिवार के खिलाफ F.I.R दर्ज कर ली है। इसके साथ ही बता दें की कपल ने फरवरी 2022 में उदयपुर में शादी रचा ली थी। लेकिन शादी से पहले दोनों 2 साल तक साथ रहीं। खबरों के मुताबिक आशिमा ने सिंतबर 2022 को घर छोड़ दिया था और आरोप लगाया था कि प्रद्युम्न ने उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आशिका ने ब्लैकमेल और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है।

इसके साथ ही बता दें की आशिमा के वकिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए F.I.R में लगाए गए आरोप के बारें में बताया जो ‘घरेलू हिंसा और लगातार मानसिक, शारीरिक शोषण से संबंधित’ रहा है। इसके सात ही उन्होंने कहा की मामला अभी जांच के चरण में है। वहीं आशिमा फिलहाल बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ है।

प्रद्युम्न ने कही यह बात

इस बीच, जब मीडिया ने अपने खिलाफ एफआईआर के संबंध में प्रद्युम्न से संपर्क किया, तो वह इससे अनजान था। उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार हम अपने वैवाहिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए वकीलों के साथ समझौता वार्ता कर रहे हैं।”

कब हुई शी पहली मुलाकात

इसके साथ ही बता दें की पिछले साल भी मीडिया से बातचीत में आशिमा ने बताया था कि उनकी और प्रद्युम्न की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। “हमेशा की तरह, बात करते समय मैंने चुटकुले सुनाना शुरू कर दिया और वह इतना हँसने लगा कि अचानक मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मुझे रात के लिए रुकने की ज़रूरत है। फिर हम अक्सर मिलने लगे और वह अपने हास्यबोध से खुलकर बात करने लगा, जो चौंकाने वाला था क्योंकि बहुत से लोग नहीं जानते कि दूसरों को कैसे हंसाया जाए और वह एक व्यापारिक दुनिया से ताल्लुक रखता है जहां वे सिर्फ बिटकॉइन, पैसा, शेयर बाजार और सभी गंभीर विषयों पर चर्चा करते हैं। जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया,”

 

ये भी पढे़: करीना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ शेयर की तस्वीर, हाउस पार्टी में किया इंजॉय