ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bigg Boss16: जल्द कटेगा साजिद खान का घर से पत्ता? शो के होस्ट सलमान खान ने दी मंजूरी!

Bigg Boss16: जल्द कटेगा साजिद खान का घर से पत्ता? शो के होस्ट सलमान खान ने दी मंजूरी!

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 14, 2022, 10:14 am IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss16: जल्द कटेगा साजिद खान का घर से पत्ता? शो के होस्ट सलमान खान ने दी मंजूरी!

Will Sajid Khan’s out of the Bigg Boss house soon? The show’s host Salman Khan gave approval!

(इंडिया न्यूज़, Will Sajid Khan’s out of the Bigg Boss house soon? The show’s host Salman Khan gave approval!): टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग बॉस हर साल सुर्ख़ियों में रहता है। इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा से सुर्खियां रही है। इस बार बिग बॉस सीजन 16 में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही शो बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है। आपको बता दें, मीटू मूवमेंट’ में कई आरोपों में घिर चुके साजिद को घर में देखकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। शो से बाहर कई अभिनेत्रियों ने साजिद को घर से बाहर निकालने की मांग की है।

बिग बॉस के मेकर्स पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वो उन्हें जल्द से जल्द घर से बाहर का रास्ता दिखाएं। शर्लिन चोपड़ा से लेकर उर्फी जावेद, सोना मोहपात्रा, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, और मंदाना करीमी समेत कई एक्ट्रेसेस ने साजिद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। बिग बॉस के करीबी सूत्रों की मानें तो साजिद एक हफ्ते के अंदर शो से बाहर हो सकते हैं। जिसमें खास जानकारी ये है कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस मांग को मान लिया है।

वहीं सुपरस्टार सलमान खान के करीबी का कहना है कि, सलमान के लिए ये वक्त अभी बहुत नाजुक है, क्योंकि वह साजिद की बहन फराह खान के बहुत करीब हैं। उन्होंने सलमान से मदद मांगी थी, जिसे सलमान ने पूरा भी किया, यह जानते हुए कि इसका अंजाम गलत भी हो सकता है।

बता दें, साजिद खान पिछले कुछ सालों में #MeToo के तहत कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और पीड़ितों में से एक शर्लिन चोपड़ा थीं, जिन्होंने फिल्म निर्माता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मिली जानकारी के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने कलर्स चैनल और शो के होस्ट सलमान खान कानूनी नोटिस भेजा है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि, साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए उनके वकीलों की ओर से बिग बॉस बनाने वाली कंपनी ‘एंडमॉल शाइन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है.

Tags:

" bigg Boss 16 Salman khan"]Bigg Boss 16 Sajid Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT