इंडिया न्यूज:(Naseem Shah) अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होती रहती हैं। इसलिए उर्वशी जहां भी जाती हैं, लोग उनके सामने ऋषभ पंत का नाम लेने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है। जिसे उर्वशी बिना कुछ किए ही एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई है।

नसीम ने कहा- मैंने कुछ कहा तो आप लोग वायरल कर देंगे

दरअसल बता दें, हाल ही में पाकिस्तान टीम के शानदार गेंदबाजों में से एक नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को शादी के प्रपोज किया है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नसीम शाह से एक मीडिया इंटरेक्शन में उर्वशी रोतैला के बारे में सवाल किया गया। इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ और शादी से जुड़ी हुई चीजों पे भी सवाल किया गया। जिसका नसीम जवाब देते हुए कहते है, ‘अगर मैं यहां से कुछ कह दूं तो आप लोग इसे वायरल कर देंगे। अगर दुल्हन तैयार है तो मैं शादी कर लूंगा।

नसीम शाह की वायरल वीडियो देखें

गौरतलब बता दें, बीते एशिया कप 2022 के बाद उर्वशी रौतेला और नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हुआ था। इस वायरल वीडिया को लेकर जब मीडिया ने नसीम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उर्वशी को नहीं जानते हैं। लेकिन वहीं उर्वशी रौतेला उनकी तस्वीरों का अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। साथ ही दो महीने पहले नसीम शाह ने शादाब खान को शादी की शुभकामनाएं दी थी। तब उर्वशी ने नसीम के कमेंट सेक्शन में जाकर जन्मदिन की बधाई दी थी जिसके जवाब में नसीम ने थैंक्यू लिखकर उर्वशी की पोस्ट का जवाब दिया।

Also Read: राजनीति बहस पर उतरी अनुपम खेर की मां , कहा-‘तुम्हारे जैसे 10 पढ़ा लेगा वो”