India News (इंडिया न्यूज़) ,Anushka Sharma Second Pregnancy , दिल्ली: बी-टाउन के पावरफुल कपल में से एक अनुष्का और विराट अकसर अपने प्यार भरे रिश्ते की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस कपल ने काफी लम्बें समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद 2017 में धूमधाम से अपनी शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद अपनी प्यारी सी एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम वामिका कोहली रखा गया। अब हाल ही में खबर हैं कि विराट और अनुष्का अब जल्द ही दोबारा से मां बाप बनने वाले हैं। बताया जा रहा हैं कि जल्द ही बी-टाउन का ये खूबसूरत कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अनुष्का ?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस वक्त अनुष्का अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। कहा जा रहा हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी ये कपल लास्ट फेज में इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर करने की प्लैनिंग में हैं ।
मैटरनिटी क्लीनिक में स्पॉट हुआ था कपल
बता दे की इस कपल कि प्रेग्नेंसी की अफवाहें इस वजह से भी उड़ रही हैं, क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस को अपने पति विराट कोहली के साथ मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक में भी देखा गया था। जिस दौरान पैपराजी को तस्वीरें और वीडियोज बनाने पर अनुष्का और विराट ने उनसे इन तस्वीरों को कही शेयर ना करने की गुजारिश की थी। और गौरतलब बात ये हैं कि बीतें कई दिनों से सुलतान की एक्ट्रेस मीडिया लाइमलाइट से दूर हैं।
बेटी को मीडिया से दूर रखते है अनुष्का और विराट
शादी के 4 साल बाद इस कपल ने अपनी जिंदगी में अपनी बेटी वामिका कोहली का स्वागत किया था। क्रिकेट और बॅालीवुड से बना ये कपल पहली बार माता पिता बनकर काफी खुश था। हालांकि ये कपल अपनी बेटी वामिका को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखता है। अनुष्का और विराट की बेटी अब ढाई साल की हो गई है, लेकिन अब तक दोनों ने अपनी बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया है।
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा पांच साल बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आऐंगी ।
ये भी पढ़े-
- Raghav Chadha Praises Wifey: मेरे जीवन का साउंडट्रैक करते हुए राघव ने परिणीति के तोहफे पर किया रिएक्ट
- SRK Romance Mystery: प्रीति जिंटा के साथ नहीं इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना चाहते थे शाहरुख