India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone and Ranveer Singh in IND vs AUS 2023: आज मोस्ट अवेटेड क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच मुकाबला होते ही क्रिकेट का बुखार बॉलीवुड तक पहुंच गया है। बता दें कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा सहित कई बॉलीवुड सितारे टीम इंडिया को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस मैच का जोश पुरे देश में देखा जा सकता हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी टीम इंडिया का जोश बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) को मैच का आंनद लेते भी देखा जा सकता हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दीपिका-अनीशा पादुकोण के साथ मैच देखते रणवीर सिंह
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैन ने स्टेडियम से इस वीडियो को शेयर किया हैं। इस वीडियो में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा पादुकोण को एक साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता हैं। इन तीनों को भारतीय नीली जर्सी पहने हुए देखा गया और वनडे वल्ड कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को स्पोर्ट करते देखा जा सकता हैं।
इस वीडियो में, रणवीर सिंह को फैंस को फ्लाइंग किस और हाथ हिलाते हुए और टीम इंडिया के लिए उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया। बाद में, रणवीर और अनीशा पादुकोण ने दीपिका पादुकोण के साथ बातचीत की क्योंकि उन्होंने मैच के बारें में कुछ समझाने की कोशिश करते देखा जा सकता हैं।
मैच देखने पहुंचे ये स्टार्स
कई सेलेब्स मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। इस लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा एक्टर अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। सारा तेंदुलकर के अलावा सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी मैच देखने के लिए अहमदाबाद गए हैं। वहीं, सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ सहित कई फिल्मी सितारें आज स्टेडियम में नजर आ रहें हैं।
Read Also:
- IND vs AUS 2023: विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंची Anushka Sharma, इन क्रिकेटर्स की वाइफ भी आईं नजर (indianews.in)
- IND vs AUS 2023: टीम इंडिया को Amitabh Bachchan ने दी शुभकामनाएं, ऐसे बढ़ाया हौसला (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: शो में आदित्य रॉय कपूर संग अर्जुन कपूर आएंगे नजर, अपने रिलेशनशिप को लेकर छेड़ेंगे जिक्र (indianews.in)