Live
Search
Home > मनोरंजन > WWE Wrestlers Life: किसी को रेसलिंग में देखकर हुआ प्यार तो किसी को किस्मत ने मिलाया, ऐसी है WWE रेसलर्स की लाइफ

WWE Wrestlers Life: किसी को रेसलिंग में देखकर हुआ प्यार तो किसी को किस्मत ने मिलाया, ऐसी है WWE रेसलर्स की लाइफ

WWE Wrestlers Life: रेसलर्स की लाइफ आसान नहीं होती. कब और किस मोड़ पर उनके साथ किस तरह का हादसा हो जाए कोई नहीं जानता. फिर भी कई रेसलर्स ने अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताया कि वे उनसे कैसे मिले और प्रपोज किया.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 16:44:35 IST

WWE Wrestlers Life: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) एक्शन और शानदार नज़ारों से भरा हो सकता है. लेकिन, यह ऑर्गनाइज़ेशन असल ज़िंदगी की प्रेम कहानियों से भी भरा हुआ है. कई रेसलर्स रिंग में मिले और उन्हें प्यार हो गया. चाहे वह लेटेस्ट रेसलमेनिया के सम्मान में हो या मंडे नाइट रॉ देखते समय. फैंस ने सालों से रिंग में मौजूद रेसलर्स और उनकी लव लाइफ पर ध्यान दिया है. अप्रैल 2025 में अनुभवी रेसलर रिया रिप्ले ने Us Weekly को बताया कि एक ऐसे पार्टनर से शादी करना जो आसान नहीं होता, जो एक राइवल रेसलिंग कंपनी का हिस्सा रहा है. 

परवान चढ़ा रेसलिंग का प्यार

रिप्ले ने कहा कि एक-दूसरे के साथ 24 घंटे और सातों दिन साथ न रहना मुश्किल रहा है. उन्होंने बताया कि वे हर चीज से मजबूती से जुड़ी हुई हैं. मुझे घर की याद आती है, मुझे अपने डॉग्स और वो सब कुछ याद आता है, जिससे मैं भावनात्मक तौर से जुड़ी हूं. हालांकि, रिप्ले ने कहा कि उनके पार्टनर ने बताया कि दूरी से प्यार और भी बढ़ता है. भले ही रिंग में लड़ाई नकली हो लेकिन इन रेसलर्स के बीच प्यार असली है. 

रिप्ले का जन्म डेमी बेनेट के रूप में हुआ था. AEW रेसलर बडी मैथ्यूज (जिनका जन्म मैथ्यू एडम्स के रूप में हुआ था और उन्होंने बडी मर्फी के रूप में रेसलिंग की है) से मिलीं और अप्रैल 2022 में डेटिंग शुरू की. रिप्ले ने X पर अपने रिश्ते की पुष्टि तब की जब एक फैन ने उनसे पूछा “उसके पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं है” और उन्होंने जवाब दिया, “मैं” और इस तरह वे एक-दूजे के हो गए.

रोलिंस और लिंच का प्रेम

Winter Superfoods 1

रोलिंस को जन्म से कोल्बी लोपेज़ के रूप में जाना जाता था. वे लिंच से साल 2019 में मिले और उसी साल मई में अपने रिश्ते की पुष्टि की. दोनों ने अगस्त 2019 तक सगाई कर ली. लिंच ने मई 2020 में ऐलान किया की कि वह इस जोड़े के पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने जून 2021 में शादी कर ली. छह महीने बाद लिंच ने बच्ची को जन्म दिया.

बियांका ब्लेयर और मोंटेज़ फोर्ड

Winter Superfoods 2

ब्लेयर और फोर्ड 2016 में WWE की ट्रेनिंग के दौरान मिले थे. उनके बीच प्यार हुआ और अगले साल उनकी सगाई हो गई. दोनों ने 2019 में शादी की और फोर्ड के अपनी एक्स के साथ दो बच्चे भी हैं. इस जोड़े ने अपनी 5वीं सालगिरह पर लास वेगास में अपनी कसमें फिर से दोहराईं. “भले ही हमने पहली बार कसम खाते समय उन्हें सच में निभाया था! और मैं तुमसे बार-बार शादी करूँगी,” ब्लेयर ने उस समय इंस्टाग्राम पर लिखा, उन्होंने आगे कहा कि फोर्ड असल में “6 साल पहले ग्रैंड कैन्यन में प्रपोज़ करना चाहते थे लेकिन बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हो गए और एयरपोर्ट जाते समय पार्किंग लॉट में ही प्रपोज़ कर दिया. इसलिए हमने अपनी कसमों को फिर से दोहराने के लिए वेगास जाने का फैसला किया.

टिफ़नी स्ट्रैटन और लुडविग कैसर

Winter Superfoods 3

फरवरी साल 2025 में कैसर ने क्रिस वैन व्लियट को बताया कि वे दोनों तीन साल से ज़्यादा समय से डेट कर रहे थे. शुरू में उन्हें साथ आने में “थोड़ा समय लगा” उन्होंने समझाया, “मुझे लगता है कि हम दोनों एक जैसा गेम खेल रहे थे. हम बहुत मिलते-जुलते हैं. हम दोनों काफी ज़िद्दी हैं या हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी पहला कदम उठाना चाहता था.” वे दोनों एक-दूसरे से तब मिले जब वे दोनों अपने दोस्तों के साथ बाहर थे और यह तय करने के लिए रॉक, पेपर, सिज़र्स गेम खेला कि पहला कदम कौन उठाएगा. कैसर ने कहा, “हममें से एक ने कहा, ‘ठीक है, तुम्हें मुझसे पूछना होगा और फिर हमने इस पर रॉक पेपर सिज़र्स खेला और मैं जानबूझकर हार गया ताकि मैं उसे डेट पर पूछ सकू.” फिलहाल, दोनों एक-दूसरे का साथ खुश हैं.

सीएम पंक और एजे ली

Winter Superfoods 4

फिलिप जैक ब्रूक्स को सीएम पंक के तौर पर जाना जाता है. वे अप्रैल जेनेट “एजे” मेंडेज़ या एजे ली से 2012 में मिले थे और दो साल बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी. उसी साल पंक ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिस दिन दोनों की शादी हुई, उसी दिन उन्हें WWE से निकाल दिया गया था. उन्होंने बताया, “मेरी शादी के दिन मुझे मेल में एक FedEx मिला. वह मेरे टर्मिनेशन पेपर्स थे. मुझे निकाल दिया गया था.” “मुझे मेरी शादी के दिन निकाल दिया गया था.” लेकिन उन्होंने आगे कहा कि मैंने इसे अपने दिन पर असर नहीं पड़ने दिया.” आखिरकार, पंक उस चीज़ पर ध्यान दे पाए जो सबसे ज़्यादा मायने रखती थी. उन्होंने ली के साथ उसी दिन शादी की और जिंदगी का नया सफर स्टार्ट किया.

जिमी उसो और नाओमी

Winter Superfoods 5

जिमी उसो का असली नाम जोनाथन फाटू है. उन्होंने 16 जनवरी 2014 को हवाई में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नाओमी, जिनका असली नाम ट्रिनिटी फाटू है, से शादी की. MTV से बात करते हुए उसो ने बताया कि दोनों की मुलाकात रेसलिंग स्कूल में हुई थी. जब उन्होंने नाओमी से यह पूछकर “छोटी-मोटी बात” करने की कोशिश की कि क्या वह उनके पिता रेसलर रिकिशी की फैन हैं. तो उन्होंने कहा कि “यार, मुझे वो आदमी बिल्कुल पसंद नहीं है. वह सबसे खराब रेसलर्स में से एक है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और दोनों के बीच बात बन गई और 10 साल से ज़्यादा समय बाद भी उनका रिश्ता मज़बूत है.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > WWE Wrestlers Life: किसी को रेसलिंग में देखकर हुआ प्यार तो किसी को किस्मत ने मिलाया, ऐसी है WWE रेसलर्स की लाइफ

WWE Wrestlers Life: किसी को रेसलिंग में देखकर हुआ प्यार तो किसी को किस्मत ने मिलाया, ऐसी है WWE रेसलर्स की लाइफ

WWE Wrestlers Life: रेसलर्स की लाइफ आसान नहीं होती. कब और किस मोड़ पर उनके साथ किस तरह का हादसा हो जाए कोई नहीं जानता. फिर भी कई रेसलर्स ने अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताया कि वे उनसे कैसे मिले और प्रपोज किया.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 16:44:35 IST

WWE Wrestlers Life: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) एक्शन और शानदार नज़ारों से भरा हो सकता है. लेकिन, यह ऑर्गनाइज़ेशन असल ज़िंदगी की प्रेम कहानियों से भी भरा हुआ है. कई रेसलर्स रिंग में मिले और उन्हें प्यार हो गया. चाहे वह लेटेस्ट रेसलमेनिया के सम्मान में हो या मंडे नाइट रॉ देखते समय. फैंस ने सालों से रिंग में मौजूद रेसलर्स और उनकी लव लाइफ पर ध्यान दिया है. अप्रैल 2025 में अनुभवी रेसलर रिया रिप्ले ने Us Weekly को बताया कि एक ऐसे पार्टनर से शादी करना जो आसान नहीं होता, जो एक राइवल रेसलिंग कंपनी का हिस्सा रहा है. 

परवान चढ़ा रेसलिंग का प्यार

रिप्ले ने कहा कि एक-दूसरे के साथ 24 घंटे और सातों दिन साथ न रहना मुश्किल रहा है. उन्होंने बताया कि वे हर चीज से मजबूती से जुड़ी हुई हैं. मुझे घर की याद आती है, मुझे अपने डॉग्स और वो सब कुछ याद आता है, जिससे मैं भावनात्मक तौर से जुड़ी हूं. हालांकि, रिप्ले ने कहा कि उनके पार्टनर ने बताया कि दूरी से प्यार और भी बढ़ता है. भले ही रिंग में लड़ाई नकली हो लेकिन इन रेसलर्स के बीच प्यार असली है. 

रिप्ले का जन्म डेमी बेनेट के रूप में हुआ था. AEW रेसलर बडी मैथ्यूज (जिनका जन्म मैथ्यू एडम्स के रूप में हुआ था और उन्होंने बडी मर्फी के रूप में रेसलिंग की है) से मिलीं और अप्रैल 2022 में डेटिंग शुरू की. रिप्ले ने X पर अपने रिश्ते की पुष्टि तब की जब एक फैन ने उनसे पूछा “उसके पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं है” और उन्होंने जवाब दिया, “मैं” और इस तरह वे एक-दूजे के हो गए.

रोलिंस और लिंच का प्रेम

Winter Superfoods 1

रोलिंस को जन्म से कोल्बी लोपेज़ के रूप में जाना जाता था. वे लिंच से साल 2019 में मिले और उसी साल मई में अपने रिश्ते की पुष्टि की. दोनों ने अगस्त 2019 तक सगाई कर ली. लिंच ने मई 2020 में ऐलान किया की कि वह इस जोड़े के पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने जून 2021 में शादी कर ली. छह महीने बाद लिंच ने बच्ची को जन्म दिया.

बियांका ब्लेयर और मोंटेज़ फोर्ड

Winter Superfoods 2

ब्लेयर और फोर्ड 2016 में WWE की ट्रेनिंग के दौरान मिले थे. उनके बीच प्यार हुआ और अगले साल उनकी सगाई हो गई. दोनों ने 2019 में शादी की और फोर्ड के अपनी एक्स के साथ दो बच्चे भी हैं. इस जोड़े ने अपनी 5वीं सालगिरह पर लास वेगास में अपनी कसमें फिर से दोहराईं. “भले ही हमने पहली बार कसम खाते समय उन्हें सच में निभाया था! और मैं तुमसे बार-बार शादी करूँगी,” ब्लेयर ने उस समय इंस्टाग्राम पर लिखा, उन्होंने आगे कहा कि फोर्ड असल में “6 साल पहले ग्रैंड कैन्यन में प्रपोज़ करना चाहते थे लेकिन बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हो गए और एयरपोर्ट जाते समय पार्किंग लॉट में ही प्रपोज़ कर दिया. इसलिए हमने अपनी कसमों को फिर से दोहराने के लिए वेगास जाने का फैसला किया.

टिफ़नी स्ट्रैटन और लुडविग कैसर

Winter Superfoods 3

फरवरी साल 2025 में कैसर ने क्रिस वैन व्लियट को बताया कि वे दोनों तीन साल से ज़्यादा समय से डेट कर रहे थे. शुरू में उन्हें साथ आने में “थोड़ा समय लगा” उन्होंने समझाया, “मुझे लगता है कि हम दोनों एक जैसा गेम खेल रहे थे. हम बहुत मिलते-जुलते हैं. हम दोनों काफी ज़िद्दी हैं या हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी पहला कदम उठाना चाहता था.” वे दोनों एक-दूसरे से तब मिले जब वे दोनों अपने दोस्तों के साथ बाहर थे और यह तय करने के लिए रॉक, पेपर, सिज़र्स गेम खेला कि पहला कदम कौन उठाएगा. कैसर ने कहा, “हममें से एक ने कहा, ‘ठीक है, तुम्हें मुझसे पूछना होगा और फिर हमने इस पर रॉक पेपर सिज़र्स खेला और मैं जानबूझकर हार गया ताकि मैं उसे डेट पर पूछ सकू.” फिलहाल, दोनों एक-दूसरे का साथ खुश हैं.

सीएम पंक और एजे ली

Winter Superfoods 4

फिलिप जैक ब्रूक्स को सीएम पंक के तौर पर जाना जाता है. वे अप्रैल जेनेट “एजे” मेंडेज़ या एजे ली से 2012 में मिले थे और दो साल बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी. उसी साल पंक ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिस दिन दोनों की शादी हुई, उसी दिन उन्हें WWE से निकाल दिया गया था. उन्होंने बताया, “मेरी शादी के दिन मुझे मेल में एक FedEx मिला. वह मेरे टर्मिनेशन पेपर्स थे. मुझे निकाल दिया गया था.” “मुझे मेरी शादी के दिन निकाल दिया गया था.” लेकिन उन्होंने आगे कहा कि मैंने इसे अपने दिन पर असर नहीं पड़ने दिया.” आखिरकार, पंक उस चीज़ पर ध्यान दे पाए जो सबसे ज़्यादा मायने रखती थी. उन्होंने ली के साथ उसी दिन शादी की और जिंदगी का नया सफर स्टार्ट किया.

जिमी उसो और नाओमी

Winter Superfoods 5

जिमी उसो का असली नाम जोनाथन फाटू है. उन्होंने 16 जनवरी 2014 को हवाई में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नाओमी, जिनका असली नाम ट्रिनिटी फाटू है, से शादी की. MTV से बात करते हुए उसो ने बताया कि दोनों की मुलाकात रेसलिंग स्कूल में हुई थी. जब उन्होंने नाओमी से यह पूछकर “छोटी-मोटी बात” करने की कोशिश की कि क्या वह उनके पिता रेसलर रिकिशी की फैन हैं. तो उन्होंने कहा कि “यार, मुझे वो आदमी बिल्कुल पसंद नहीं है. वह सबसे खराब रेसलर्स में से एक है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और दोनों के बीच बात बन गई और 10 साल से ज़्यादा समय बाद भी उनका रिश्ता मज़बूत है.

MORE NEWS