संबंधित खबरें
अपनी लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड संग मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने लिए सात फेरे
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
'कुछ भी हो जाए, मैं उस औरत की फिल्म को…', Kangna Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' पर टूटी मुसीबत, कौन नहीं चलने दे रहा फिल्म?
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
India News (इंडिया न्यूज़), Yami Gautam Aditya Dhar Love Story, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर सफलता के कदम रखें है। बता दें कि एक्ट्रेस यामी ने करियर के शुरुआत से ही फिल्म के बजट से ज्यादा उसकी कहानी को महत्व दिया। यामी के फैंस हमेशा ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं। अब 4 जून को इस कपल की शादी की सालगिरह है। तो इस खास मौके पर जानिए दोनो की लव स्टोरी।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम ने 6 साल बड़े डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से 4 जून, 2021 में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की थी। दोनों ने शादी में होने वाले तमाम तामझाम से खुद को दूर रखते हुए परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी कोरोना के दौरान हुई थी। ऐसे में उनकी शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे। वहीं, शादी में यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी सिल्क की साड़ी पहनी थी। उनका सिंपल लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।
यामी गौतम की लव लाइफ काफी दिलचस्प है। दोनों की दोस्ती 2019 में फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर बातचीत से शुरू हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के साथ दोनों की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई। ऐसे में कब वो एक-दूसरे को दिल दे बैठे उन्हें खुद भी पता नहीं चला, लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने रिश्ते की भनक किसी को लगने नहीं दी।
यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और आदित्य अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। यामी ने आदित्य का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि सेट पर क्रू की सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आदित्य कुर्सी पर थे। ऐसे में आदित्य ने उन्हें जमीन पर बैठे देखा तो उन्हें तुरंत अपनी कुर्सी दे दी। दूसरों के लिए ये बात काफी छोटी होगी, लेकिन मेरे लिए ये बात काफी अहम थी। इन्हीं छोटे बातों की वजह से हमारा रिश्ता प्रोफेशनल से आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.