ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Yamini Singh Interesting Facts : क्या आप जानते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह को हाइट की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा था

Yamini Singh Interesting Facts : क्या आप जानते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह को हाइट की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा था

BY: Kanchan Rajput • LAST UPDATED : February 22, 2022, 6:50 pm IST
ADVERTISEMENT
Yamini Singh Interesting Facts : क्या आप जानते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह को हाइट की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा था

Yamini Singh Interesting Facts

Yamini Singh Interesting Facts

Yamini Singh Interesting Facts : भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन यामिनी सिंह को आज सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म ‘लल्लू की लैला’ में काम किया। इन सभी फिल्मों में काम करके उन्होंने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। ऐसे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह इंडस्ट्री की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं और लंबाई के मामले में अमिताभ बच्चन को लगभग टक्कर देती हैं।

Read More : Bhojpuri Abiriya Ke Kiriya Song : अंकुश राजा और शिल्पी राज का होली सॉन्ग ‘अबिरिया के किरिया’ वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना जैसे बॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी एक्टिंग के साथ लंबाई के लिए जाने जाते हैं ठीक वैसे यामिनी सिंह भी अपनी पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में बना रही हैं। एक्ट्रेस की लंबाई 5 फीट 11 इंच है और अमिताभ की लंबाई 6 फीट 2 इंच के आसपास है।

Yamini Singh Height 5 feet 11 inches

Yamini Singh Height 5 feet 11 inches

सभी का मानना है कि हाइट का होना अच्छी बात है, अच्छी हाइट के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। ऐसे में यामिनी सिंह के लिए लंबा होना एक समस्या की तरह रहा है. अपनी हाइट के कारण उन्हें शुरुआती दिनों में फिल्मों में काम नहीं मिला।

लंबी हाइट के कारण भोजपुरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लिए यामिनी सिंह के साथ जोड़ी बनाना बड़ा ही मुश्किल होता था। एक्ट्रेस एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शुरुआती दिनों में इसलिए भी मना कर दिया जाता था कि वो लंबी थीं

Yamini Singh Career Beginning

Yamini Singh Career Beginning

लेकिन जिस तरह से सभी को एक मौके की तलाश होती है, ठीक उसी तरह से यामिनी सिंह को भी थी। वो बिना थके और रुके कोशिश करती रहीं और फिर एक दिन वो समय आ गया जब उन्हें फिल्मों में एक मौका मिला और वो टॉप पर पहुंच गईं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उस इंटरव्यू में यामिनी सिंह ने कहा था कि ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छी कद काठी के लोग हैं। जिनकी हाइट भले ही कम है पर उनकी एक्टिंग काफी दमदार है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है।’

Yamini Singh

Yamini Singh

शुरुआती दिनों में काम पाने के लिए यामिनी सिंह को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। एक बार तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि अब खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ेगा।

Yamini Singh Interesting Facts

Read More : Raksha Gupta Glamorous Photos : भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता साड़ी हो या वेस्टर्न हर लुक में परफेक्ट लगती हैं

Read More : Bhojpuri Singer Shilpi Raj : फिल्म ‘कलाकंद’ के सभी गानों को अपनी सुरीली आवाज देंगी शिल्पी राज

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Dinesh lal yadav Nirahua

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT