इंडिया न्यूज:(Ayan Mukerji New Film In YRF Spy Universe) पठान की सफलता के बाद अयान मुखर्जीतैयार हो गए हैं, अपनी अगली फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए। आर्यन ने हाल ही में रिविल किया है कि वह जल्द ही एक खास मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं और सूत्रों के हवाले से पता चला है। अयान की इस मूवी में रितिक रोशन होने वाले हैं।
हाल ही में अयान मुखर्जी ने बताया था कि वह जल्द ही एक स्पेशल मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने यह तो नहीं बताया कि उनकी यह फिल्म कौन सी होने वाली है लेकिन अब जाकर यह बात सामने आ चुकी है कि वह फिल्म यशराज फिल्म्स कि स्पा यूनिवर्स से जुड़ी होगी। यह फिल्म वॉर का सीक्वल होने वाली है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तरण आदर्श और अयान मुखर्जी यशराज फिल्म्स के स्पा यूनिवर्स के अंदर वॉर 2 को डायरेक्ट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इस फिल्म के अंदर ऋतिक को कास्ट किया जाना है और इससे पहले वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था लेकिन आपअयान मुखर्जी इसके डायरेक्टर होंगे। वही यशराज फिल्म्स के स्पा यूनिवर्स की यह सातवीं फिल्म होने वाली है।
अगर बात स्पा यूनिवर्स की करें तो यह यशराज फिल्म्स द्वारा बनाए जा रहे एक सीरीज है। जिसके शुरुआत टाइगर की फ्रेंचाइजी से की गई थी। इसके अंदर एक था टाइगर 2012 में शुरू हुआ था। उसके बाद टाइगर जिंदा है 2017 में आई और वॉर 2019 में आई थी। स्पाई यूनिवर्स के अंदर लेटेस्ट रिलीज पठान थी और अब वॉर के दूसरें पार्ट को लाने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।
ये भी पढ़े: शाहरुख और गौरी के बीच हुई लड़ाई? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…