Live
Search
Home > मनोरंजन > यश की फिल्म ‘Toxic’ के टीजर पर छिड़ा विवाद, महिला आयोग ने उठाया कड़ा कदम

यश की फिल्म ‘Toxic’ के टीजर पर छिड़ा विवाद, महिला आयोग ने उठाया कड़ा कदम

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) के टीजर को लेकर विवाद बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसे 'अश्लील' बताया है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-13 14:56:31

controversy : 8 जनवरी को सुपरस्टार यश कि नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर में यश के किरदार ‘राया’ को दिखाया गया है.  लेकिन टीजर के एक सीन में यश और एक महिला के बीच के कुछ ‘बोल्ड’ (निजी) दृश्यों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग का कहना है कि ये दृश्य परिवार के साथ देखने लायक नहीं हैऔर इन्होंने कर्नाटक महिला आयोग में इसकी शिकायत कर दी है.

AAP को किन बातों पर है गुस्सा?

पार्टी का कहना है कि टीजर में दिखाए गए सीन महिलाओं का अपमान करते है और समाज पर बुरा असर डालते है.  शिकायत में कहा गया है कि टीजर को बिना किसी चेतावनी (Age Warning) के इंटरनेट पर डाला गया है, जिसे बच्चे भी देख रहे है. साथ ही ,नेताओं का आरोप है कि इस तरह का कंटेंट कन्नड़ संस्कृति और राज्य की मर्यादा के खिलाफ है. AAP चाहती है कि इस टीजर को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए और फिल्म बनाने वालों पर कार्रवाई हो.

अब आगे क्या होगा?

शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक महिला आयोग ने सेंसर बोर्ड (CBFC) को चिट्ठी लिखी है. आयोग ने बोर्ड से कहा है कि वह इस टीजर की जांच करे और नियमों के हिसाब से जरूरी कदम उठाए. इसके साथ ही, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सेंसर बोर्ड से शिकायत की है कि यह टीजर नैतिकता की सीमाओं को पार करता है.

फिल्म के बारे में खास बातें 

यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही है. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > यश की फिल्म ‘Toxic’ के टीजर पर छिड़ा विवाद, महिला आयोग ने उठाया कड़ा कदम

यश की फिल्म ‘Toxic’ के टीजर पर छिड़ा विवाद, महिला आयोग ने उठाया कड़ा कदम

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) के टीजर को लेकर विवाद बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसे 'अश्लील' बताया है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-13 14:56:31

controversy : 8 जनवरी को सुपरस्टार यश कि नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर में यश के किरदार ‘राया’ को दिखाया गया है.  लेकिन टीजर के एक सीन में यश और एक महिला के बीच के कुछ ‘बोल्ड’ (निजी) दृश्यों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग का कहना है कि ये दृश्य परिवार के साथ देखने लायक नहीं हैऔर इन्होंने कर्नाटक महिला आयोग में इसकी शिकायत कर दी है.

AAP को किन बातों पर है गुस्सा?

पार्टी का कहना है कि टीजर में दिखाए गए सीन महिलाओं का अपमान करते है और समाज पर बुरा असर डालते है.  शिकायत में कहा गया है कि टीजर को बिना किसी चेतावनी (Age Warning) के इंटरनेट पर डाला गया है, जिसे बच्चे भी देख रहे है. साथ ही ,नेताओं का आरोप है कि इस तरह का कंटेंट कन्नड़ संस्कृति और राज्य की मर्यादा के खिलाफ है. AAP चाहती है कि इस टीजर को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए और फिल्म बनाने वालों पर कार्रवाई हो.

अब आगे क्या होगा?

शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक महिला आयोग ने सेंसर बोर्ड (CBFC) को चिट्ठी लिखी है. आयोग ने बोर्ड से कहा है कि वह इस टीजर की जांच करे और नियमों के हिसाब से जरूरी कदम उठाए. इसके साथ ही, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सेंसर बोर्ड से शिकायत की है कि यह टीजर नैतिकता की सीमाओं को पार करता है.

फिल्म के बारे में खास बातें 

यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही है. 

MORE NEWS