संबंधित खबरें
एक ऐसी फिल्म जिसे पूरे 7 साल में 7 बार बनाकर किया गया तैयार, लेकिन हर बार रही ब्लॉकबस्टर, क्या है इस अनोखी फिल्म का नाम?
करोड़ो के मालिक इस फेमस यूट्यूबर की जान का दुश्मन बना बैठा है अंडरवर्ल्ड, डरी-सहमी हुई दो बीवियों ने शेयर किया वीडियो
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में कराया गया भर्ती
'पुष्पा' के वकील भी निकले उन्ही की तरह 'फायर'…यूं धुंए में उड़ाया केस, जानें एक घंटे का करते है कितना चार्ज?
तलाक की अफवाहों के बीच Salman Khan संग दिखीं Aishwarya Rai? 8 तस्वीरें देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
पूष्पा राज के सरफिरे फैन ने खुद पर डाला पेट्रोल, दिवानेपन में खुद की जान लेने की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो!
टीवी इंडस्ट्री से आई शॉकिंग खबर ने सबको चौंका दिया। मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ससुराल सिमर का’ समेत कई चर्चित टीवी शो में वैशाली काम कर चुकी थीं।
वैशाली ठक्कर नाम की अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट मिला है जिसे पढ़कर लग रहा है कि उनको उनका एक पुराने प्रेमी तंग कर रहा था। जिन लोगों ने उनको परेशान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: ACP मोतिउर रहमान, इंदौर
(फोटो सोर्स: वैशाली ठक्कर इंस्टाग्राम अकाउंट) pic.twitter.com/ycSix1zsRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
बता दें पिछले साल अप्रैल के महीने में वैशाली ने सगाई की थी. एक्ट्रेस ने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी. एक्ट्रेस की सगाई परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी. हालांकि, सगाई के एक महीने बाद ही वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि वो अब अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी. शादी कैंसिल करने के बाद वैशाली ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी करियर की शुरुआत वैशाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. वैशाली कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी थीं. वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस शो में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. इसके बाद वैशाली ‘ये है आशिकी’ शो में भी नजर आई थीं. वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ शो में अपने किरदार अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. ‘ससुराल सिमर का’ शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वैशाली ने इसके अलावा ‘सुपर सिस्टर’, ‘मनमोहिनी सीजन 2’ में भी शानदार काम किया था. वैशाली को आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था.
‘
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.