संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
इंडिया न्यूज (Ram Charan Cameo Fee) ऑस्कर के विजेता और आरआरआर में अपने अभिनय का तड़का लगाने वाले राम चरण इन दिनों सक्सेस की बुलंदियों को छू रहे हैं। ऐसे में उनका किसी भी फिल्म में आना फिल्म को ऊपर ले जाने के लिए काफी हैं और वही राम चरण को जब से सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नऐ गाने में देखा गया है तब से ही लोग काफी एक्साइटेड हो गया है, ऐसे में कई लोग यह जानना चाहतें है की राम चरण ने फिल्म में काम करने के लिए कितने पैसे चार्ज किए हैं।
सलमान खान और चिरंजीवी की दोस्ती के बारें में तो सभी जानते है और इसी दोस्ती के लिए रामचरण ने सलमान खान के गाने में अपने स्पेशल डांस नंबर देने की एक भी रुपए चार्ज नहीं किए। यह बात सुनकर काफी हैरान करती है क्योंकि रामचरण जैसे बेहतरीन एक्टर जो देश में ऑस्कर को लेकर आए हैं। उसके लिए लाखों, करोड़ों कमाना कोई आम बात नहीं है। वह किसी भी फिल्म में बस अपनी अपीरियंस देकर करोड़ों कमा सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता और सलमान की दोस्ती होने के कारण उनसे एक भी पैसा नहीं लिया।
Welcome aboard #Godfather ,
Bhai @BeingSalmanKhan ! Your entry has energized everyone & the excitement has gone to next level. Sharing screen with you is an absolute joy. Your presence will no doubt give that magical #KICK to the audience.@jayam_mohanraja @AlwaysRamCharan pic.twitter.com/kMT59x1ZZq— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 16, 2022
पिछले साल आई फिल्म गॉडफादर जो चिरंजीवी की फिल्म थी। इसमें सलमान ने फिल्म के अंदर कैमियो किया था और उन्होंने भी एक भी पैसा लेने से मना कर दिया था। साथ ही तेलुगू फिल्म में आने का सलमान ने एक भी पैसा नहीं लिया। वही अपनी खुशी को जाहिर करते हुए चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया था कि उन्हें सलमान के साथ काम करके कैसा लगा। चिरंजीवी ने अपनी पोस्ट में लिखा “#गॉडफादर में आपका स्वागत है, भाई @BeingSalmanKhan! आपके प्रवेश ने सभी को ऊर्जा से भर दिया है और उत्साह अगले स्तर पर चला गया है। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक परम आनंद है। आपकी उपस्थिति निस्संदेह दर्शकों को जादुई #KICK देगी” और इस लिए रामचरण ने उन्हें यह एहसान वापस लौटाया हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.