संबंधित खबरें
मुंबई से फरार सैफ का हमलावर? बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हेडफोन खरीदता आया नजर, सामने आया CCTV फुटेज
'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला
'बीच सड़क पर सिर काट दूंगी', सैफ अली खान केस में वायरल हुई ये महिला, वीडियो में गुस्सा देखकर कांप गए लोग
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
सैफ पर अटैक करने वालों की 35 टीमों को तलाश, क्या हमले के पीछे किसी आतंकवादी गिरोह का हाथ, कब उठेगा इस राज से पर्दा?
India News (इंडिया न्यूज़), Devraj Patel, दिल्ली: ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से सोशल मीडिया पर मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि देवराज की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब देवराज अपने दोस्त के साथ बाइक पर सावर होकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवराज की मौके पर ही मौत हौ गई और उनका दोस्त इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
देवराज महासमुंद जिले के रहने वाले थे। जो अपनी ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से फेमस हुए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद देवराज से राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की थी। वहीं मौत से पहले भी देवराज ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो मौत से करीब चार घंटे पहले का था। जिसमें वो अपने फैंस को बाय कहते हुए नजर आए।
सीएम बघेल ने दुख जताते हुए ट्वीट किया की “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:।
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
यह भी पढ़ें: प्राइवेट फोटोज दिखाकर अलीगढ़ की मॉडल से सपा नेता ने ब्लैकमेल कर किया रेप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.