India News (इंडिया न्यूज़), Yuvraj Singh Wants Ranbir Kapoor Perfect for his Biopic After Animal: क्रिकेटर्स की लाइफ काफी प्रेरणादायक रही है। वह क्रिकेट फील्ड पर कैसे हैं? ये तो सब जानते हैं, लेकिन फैंस हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। अब तक एम एस धोनी से लेकर कपिल देव जैसे कई क्रिकेट की दुनिया की जिंदगी की कहानी फिल्मी पर्दे पर उतर चुकी है। इसी बीच खबर आई कि जल्द ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक भी रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पूर्व कैप्टन का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।
इसके बाद अब भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में खुद क्रिकेटर ने ये बताया कि अगर उनकी बायोपिक आती है, तो वह किसे देखना चाहते हैं।
आपको बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट फील्ड पर ही दूसरी टीम के खिलाफ जंग नहीं लड़ी, बल्कि उनकी निजी जिंदगी का सफर भी संघर्षों से भरपूर रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने बताया कि उनकी बायोपिक के लिए कौन सा एक्टर बिल्कुल सही च्वाइस है, जो उनके किरदार में शत-प्रतिशत खुद को ढाल लेगा।
युवराज सिंह ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने हाल ही में फिल्म एनिमल देखी है और मुझे लगता है कि रणबीर कपूर मेरी बायोपिक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। हालांकि, ये पूरी तरह से निर्देशक का फैसला है। फिलहाल, हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आएंगे।”
युवराज सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से लाखों युवाओं को तो प्रेरित किया ही है, लेकिन जिस जज्बे के साथ उन्होंने कैंसर को हराकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की, वो भी इंस्पायरिंग है। साल 2011 में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के फेफड़ों के बीच कैंसर हुआ था, जो बहुत ही रेयर होता है। हालांकि, कैंसर जैसी बीमारी से युवराज सिंह नहीं टूटे और उन्होंने इसका इलाज करवाया, जिसके बाद अब वो बिल्कुल स्वस्थ हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के बारे में बात करें तो ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 552 करोड़ का इंडिया में और 912 करोड़ के आसपास हुआ है।
Read Also:
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…