The Raja Saab: बॉलीवुड के बदलते दौर के साथ ही लोगों का नजरिया भी बदलने लगा है. इसी तरह इंडस्ट्री का हर कलाकाार फिल्मों को लेकर अपनी अलग राय रखता है. बीते काफी समय से बॉलीवुड के सितारे साउथ इंडस्ट्री का रुख करने लगे हैं. वहीं साउथ के एक्टर्स ने भी बॉलीवुड की तरफ रुख किया है. इन्हीं में से एक हैं 51 साल की एक्ट्रेस जरीना वहाब. जरीना वहाब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक कलाकारों के साथ काम किया लेकिन अब वे बॉलीवुड से दूर हैं और उनकी सोच भी बदल गई है.
द राजा साब को लेकर सुर्खियों में जरीना वाहब
बता दें कि इन दिनों जरीना वहाब अपनी फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, संजय दत्त और मालविका मोहन भी नजर आने वाले हैं. इससे पहले जरीना विराट पर्वम, दशरा और देवरा पार्ट 1 में भी नजर आ चुकी हैं. बॉॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में काम कर रहीं जरीना ने अब बॉलीवुड को लेकर अपना नजरिया रखा है.
बॉलीवुड पर किया कटाक्ष
उन्होंने बॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं तेलुगु फिल्मों में करती हूं. मैंने कहा हिंदी फिल्मों में फैमिली मर गई है, तेलुगु फिल्में में अभी भी जिंदा है.’ उनके इस बयान को ब़लीवुड के तंज के रूप में देखा जा रहा है.
भूत के किरदार में दिखेंगे संजय दत्त
बता दें कि फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रभास के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब तक संयज दत्त हीरो और विलेन के कई किरदार निभा चुके हैं लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त एक भूत की भूमिका में नजर आएंगे.