इंडिया न्यूज़,OTT News, (Mumbai) :
देश ने कल 15 अगस्त को अपनी 75वीं वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। बता दें कि इस खास पल को सभी ने अपने-अपने अंदाज में मनाते हुए शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। वहीं इस स्वर्णिम मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने स्पाई थ्रिलर फिल्म मुखबिर द स्टोरी ऑफ ए स्पाई का एलान किया। जिसमें एक गुमनाम नायक की कहानी को दिखाया जाएगा।
मुखबिर द स्टोरी ऑफ ए स्पाई की कहानी भारतीय एजेंट पर होगी
मुखबिर द स्टोरी ऑफ ए स्पाई की कहानी एक भारतीय गुप्त एजेंट के बारे में होगी जो पाकिस्तान में रह कर भारत के लिए जानकारी हासिल करता है। इस वेब सीरीज की कहानी 60 के दशक में हुई एक ऐतिहासिक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। जो अपने देश के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है और जानकारी प्राप्त करता है। वहीं निर्माताओं ने इस वेब सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है। टीजर की शुरूआत में एक मेज पर कुछ नक्शे दिख रहे हैं लेकिन टीजर में आगे एक आवाज के साथ एक व्यक्ति का चेहरा भी दिख रहा है। जिसका परिचय एक भारतीय गुप्त एजेंट के रूप में कराया जा रहा है।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
वहीं सीरीज के निर्माता वैभव मोदी ने स्पाई थ्रिलर के बारे में बताया कि यह सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं के साथ एक पीरियड ड्रामा बनाना एक चुनौती के साथ-साथ एक अवसर भी है। हमें इस चुनौती को शानदार सीरीज में बदलने पर खुद पर गर्व है। ये एक अनूठी कहानी है। जो यह दिखाएगी कि कैसे पुरूष और महिलाएं भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डर के साये में काम करते हैं।
शिवम नायर और जयप्रद देसाई दावारा निर्देशित इस वेब सीरीज में अभिनेता जैन खान दुरार्नी, प्रकाश राज, आदिल हुसैन, बरखा बिष्ट, हर्ष छाया, सत्यदीप मिश्रा और जोया अफरोज मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। देशभक्ति से प्रेरित ये वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.