India News (इंडिया न्यूज़), Zeenat Aman Comeback With Manish Malhotra Movie: बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल और पॉपुलर फैशन डिजाइनर्स में से एक मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) को अक्सर शोज और कपड़े डिजाइन करते देखा है। वो अकेले ही ब्राइट कलर्स, स्लीक कट ब्लाउज और स्लिंकी वेस्टर्न आउटफिट से लेकर शिफॉन साड़ियों तक की एक नई लहर की शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं। इतने सालों तक एक डिजाइनर के तौर पर काम करने के बाद मल्होत्रा अब रोल चेंज करने की सोच रहें हैं। वो एक प्रोड्यूसर बन गए हैं और स्टेज5 प्रोडक्शन नामक एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है। जी हां, उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट से स्क्रीन पर एक लीजेंड्री एक्ट्रेस की वापसी होने वाली है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट से दी है।

मनीष मल्होत्रा ने शेयर की डिटेल्स

आपको बता दें कि फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “द ग्रेट @azmishabana18 और @thezeenataman दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वो एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में और सिनेमा के क्षण हैं, जो हम सभी को पसंद हैं।”

इसके आगे उन्होंने ये भी लिखा, “ये मुझे बहुत खुशी देता है कि वो दशकों बाद हमारे दूसरे प्रोडक्शन के लिए एक साथ आ रहें हैं, जिसे हमारे जुनूनी और अंतरंग @stage5production द्वारा @farazarifansari द्वारा लिखित और निर्देशित एक संवेदनशील फिल्म #BunTikki के लिए बनाया जा रहा है और उनके साथ अभिनय करना उबर टैलेंटेड @abhaydeol है। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कास्ट, क्रू हम सब.. @stage5production और @officialjiostudios।”

‘बन टिक्की’ की स्टारकास्ट

फिल्म ‘बन टिक्की’ एक्ट्रेस जीनत अमान के लिए वापसी का जरिया बनेगी और इसमें अभय देओल और शबाना आजमी भी हैं। इसका डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी ने किया है और मनीष मल्होत्रा, जियो स्टूडियोज और ज्योति देशपांडे मिलकर इस प्रोजेर्ट को प्रोड्यूस किया है।

 

Read Also: