होम / मनोरंजन / Zubeen Garg Birthday: जुबीन गर्ग आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके करीयर से जुड़ी कुछ खास बातें

Zubeen Garg Birthday: जुबीन गर्ग आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके करीयर से जुड़ी कुछ खास बातें

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 18, 2023, 7:22 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Zubeen Garg Birthday: जुबीन गर्ग आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके करीयर से जुड़ी कुछ खास बातें

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Zubeen Garg Birthday: सिंगिंग सुपरकार और निर्माता जुबीन गर्ग आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को हुआ था। जुबीन एक भारतीय गीतकार, संगीतकार, संगीत निर्देशक, संगीत निर्माता, अभिनेता, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, कवि के साथ कई क्षेत्रों में उनका नाम है।

अपने आवाज से से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जुबीन साल 2011 में संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो के ओकब्रुक में असम कन्वेंशन द्वारा वर्ष के अतिथि कलाकार के रूप में सम्मानित भी किये जा चुके हैं। 

असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के साथ गुवाहाटी में हुई बद्तमीजी, शिकायत दर्ज  - renowned assamese singer zubeen garg verbally abused in guwahati tmov -  AajTak

जुबीन गर्ग का जन्म

बता दें कि, गर्ग का जन्म तुरा, मेघालय में एक ब्राह्मण परिवार में मोहिनी मोहन बोरठाकुर और स्वर्गीय इली बोरठाकुर के घर में हुआ था। उनका नाम संगीतकार जुबिन मेहता के नाम पर रखा गया था। वहीं उनके गोत्र गर्ग को उनका उपनाम रख दिया गया। उनके पिता मोहिनी बोरठाकुर एक मजिस्ट्रेट थे।

पंडित रॉबिन बनर्जी से तबला बजाना सीखा

गर्ग ने तीन साल के ही उम्र से गाना शुरू कर दिया था। वहीं उनकी पहली गुरु उनकी मां थीं जहां से उन्होंने गाना सीखा फिर उन्होंने 11 साल तक पंडित रॉबिन बनर्जी से तबला बजाना सीखा। गुरु रमणी राय ने उन्हें असमिया लोक से परिचित कराया था। गर्ग अपने स्कूल के दिनों से ही गाने बनाते थे। इसके साथ ही गायकों को गाने के लिए भी देते थे।

असमिया एल्बम में पहले पेशेवर संगीत को गाया

सितंबर साल 1992 में आयोजित युवा महोत्सव में अपने पश्चिमी एकल प्रदर्शन के लिए उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर गर्ग को एक पेशेवर गायक बनने का आत्मविश्वास मिला है और इसके बाद उन्होंने अपने पहले असमिया एल्बम अनामिका के साथ ही पेशेवर संगीत में प्रवेश किया था, जो नवंबर के महिने में रिलीज़ हुआ था। 

ये भी पढ़े-

Tags:

Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT