ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने Charu Asopa को किया ब्लॉक, रिश्ता एक बार फिर खत्म होने के कगार पर

सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने Charu Asopa को किया ब्लॉक, रिश्ता एक बार फिर खत्म होने के कगार पर

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : October 16, 2022, 11:39 am IST
ADVERTISEMENT
सुष्मिता सेन के भाई  Rajeev Sen  ने  Charu Asopa को किया ब्लॉक, रिश्ता एक बार फिर खत्म होने के कगार पर

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) शादी के कुछ दिन बाद से ही अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस कपल के बीच क्या चल रहा है ये किसी को पता नहीं चल पा रहा है। दरअसल इनके रिश्ते की कड़वाहट और प्यार दोनों इनके सोशल मीडिया से पता चलता है।

ये कपल कभी एक दुसरे को फॅालो करते हैं तो कभी अनफॅालो ऐसे में इस बात का पता लगाना बेहद आसान है कि इन दोनों के रिश्तों में क्या चल रहा है। बता दें हाल ही में दोनों के तलाक की चर्चा जोरों पर थी। दोनों ने इस बात पर भी हामी भरी थी। लेकिन कुछ वजहों से दोनों ने अपने रश्ते को एक और मौका दिया और एक साथ खुशी – खुशी रिश्ते को आगे बढ़ने का शिल शिली भी शुरू हुआ और ये कपल खुश दिख भी रहे थे लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच दरार देखने को मिल रहा है।

दरअसल ‘करवा चौथ’ के ठीक एक दिन पहले ही मीडिया में हल्ला हो गया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने इन सब पर सफाई दी है। बताया है कि आखिर हुआ क्या था। उनके मुताबिक, उन्होंने अपने पति को अनफॉलो नहीं किया था बल्कि, राजीव ने उनको ब्लॉक कर दिया था।

चारू ने कहा, ‘मैंने उनको अनफॉलो नहीं किया। उसने मुझे ब्लॉक किया। वह दिल्ली गया था और वहां जाने के बाद ही उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या कर रहा है और कहा हैं।’ एक्ट्रेस का कहना है कि जब से वह देश की राजधानी गए हैं, उनका उनसे कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। असोपा पति राजीव की इस हरकत से काफी निराश हैं। कपल ने जबकि शादी को दूसरा मौका दिया था। उनका कहना है- हम अपने रिश्ते को वास्तव में सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। इसको एक मौका भी दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये काम कर रहा है।’

बता दें राजीव सेन और चारू असोपा ने इस बार इंस्टाग्राम पर वो तस्वीरें भी हटा दी हैं, जिनमें वह साथ नजर आ रहे थे। गणपति के आने के बाद जो भी फोटो क्लिक करवाई थीं, वो तो हटाई हीं। साथ ही पहले भी की सारी डिलीट मार दी हैं। राजीव सेन के इंस्टाग्राम पर चारू के साथ साल 2020 की तस्वीरें हैं। उसके बाद की कोई भी उनसे जुड़ी पोस्ट नहीं है। वहीं, एक्ट्रेस के हैंडल पर तो राजीव के साथ की एक भी तस्वीर नहीं है।

दरअसल, राजीव सेन (Rajeev Sen), जो कि सुष्मिता सेन के भाई हैं, उनका टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) से विवाह हुआ है। साल 2021 में इनकी एक बेटी हुई थी जियाना उसके आने के कुछ महीने बाद ही इनके रिश्ते में खटर-पटर चालू हो गई थी। 2022 में तो बात तलाक तक पहुंच गई थी। हालांकि जिस दिन इनके केस की सुनवाई थी। फैमिली कोर्ट में। वहां जाकर इनकी सुलह हो गई थी। साथ में आ गए थे। एक ही घर में रहने भी लगे थे। गणेश चतुर्थी भी इन्होंने साथ में सेलिब्रेट की थी। बेटी के पहले बर्थडे के लिए भी दोनों एक्साइटेड थे और दुबई जाने की भी प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन उसके पहले ही सब बिखर गया।

ये भई पढ़ें – टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की मंगेतर मिताली पारुलकर ने कुछ इस अंदाज ने किया बर्थडे विश

 

Tags:

Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT