संबंधित खबरें
ये है देश का VVIP पेड़, एक भी पत्ता टूट जाए तो मच जाता है कोहराम, सुरक्षा पर पानी की तरह बहता है पैसा
रूह कंपा देगा अघोरी बाबा का ये नृत्य, खोपड़ियों की माला लटकाये उड़ा रहे भस्म, वीडियो देखने के लिए चाहिए कलेजा
बार-बार सपने में दिख रहे है मरे हुए परिजन? सावधान! इस अनदेखी घटना की ओर दे रहे है इशारा, जानें कारण?
दो दिन में 6 ग्रहों का होगा मेल, इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, हो जाएं सावधान वरना झेलना पड़ेगा जोखिम!
तड़पते हुए निकले थे पैगंबर मोहम्मद के जब प्राण…कौन थी वो बेरहम लड़की जिसने दी थी इतनी दर्दनाक मौत?
फरवरी शुरू होते ही इन 3 लोगों के शुरू होंगे अच्छे दिन, जानें किन राशियों को मिलेगा महालक्ष्मी राजयोग का फायदा?
Ahoi Ashtami 2021 bete ki lambi umar ke liye vrat: अहोई अष्टमी का हिन्दू धर्म मे काफी महत्व है। अहोई अष्टमी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाला त्योहार है। इसलिए इस दिन को कार्तिक कृष्ण अष्टमी के नाम से भी जानते है। यह त्योहार ज्यादातर उत्तर भारत में मनाया जाता है और करवा चौथ के लगभग 4 दिन बाद और दीवली से 8 दिन पहले आता है।
इस साल यह त्योहार 28 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योकि इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाए अपने पुत्रो की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है और शाम के समय तारो को चावल एवं जल अर्पण कर अपना व्रत खोलती है।
अहोई अष्टमी का व्रत करने वाली महिलाएं इस दिन प्रात:काल उठकर एक कोरे करवे (मिट्टी का बर्तन) में पानी भर कर माता अहोई की पूजा करती है। पूरे दिन बिना व्रत रखा जाता है और शाम को माता को फलों का भोग लगाकर फिर से पूजन किया जाता है। यह पूजन सायंकाल में तारे दिखाई देने के बाद किया जाता है। तारों को करवे से अर्ध्य दिया जाता है और गेरूवे रंग से दीवार पर अहोई बनाई जाती है। माता को हलवे का भोग लगाकर संतान के हाथ से पानी पीकर व्रत का समापन किया जाता है।
प्राचीन काल में दतिया नगर में चंद्रभान नाम का एक साहूकार रहता था। उसकी संतानें अल्प आयु में ही अकाल मृत्यु को प्राप्त होने लगी। बच्चों की अकाल मृत्यु से पति पत्नी दुखी रहने लगे। कोई संतान न होने के कारण वे अपनी संपत्ति का त्याग करके वन की ओर चले गए। बद्रिकाश्रम के समीप बने जल के कुंड के पास उन्होंने अपने प्राणों का त्याग करने के उद्देश्य से अन्न जल का त्याग कर दिया।
इस तरह छह दिन बीत जाते हैं तब सातवें दिन एक आकाशवाणी होती है कि हे साहूकार तुम्हें यह दुख तुम्हारे पूर्व जन्म के पापों के कारण मिल रहे हैं। अत: इन पापों से मुक्ति के लिए तुम्हें कार्तिक कृष्ण अष्टमी के दिन अहोई अष्टमी के दिन व्रत का पालन करके अहोई माता की पूजा अर्चना करना होगी, जिससे प्रसन्न हो अहोई मां तुम्हें संतान की दीर्घ आयु का वरदान देंगी। इस प्रकार पति पत्नी ने अहोई अष्टमी का व्रत किया और अपने पापों की क्षमा मांगी। अहोई मां ने प्रसन्न होकर उन्हें संतान की दीघार्यु का वरदान दिया।
Read Also : अहोई अष्टमी पर माताओं को नहीं करने चाहिए ये काम
Read Also : Diwali 2021 Messages for Couples
Read Also : Diwali 2021 Wishes Message for Brother
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.