होम / Akshaya Tritiya 2022 Quotes in Hindi

Akshaya Tritiya 2022 Quotes in Hindi

India News Desk • LAST UPDATED : May 1, 2022, 11:58 pm IST

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित अक्षय तृतीय हिन्दू धर्म के लिए बेहद ही पावन दिन माना जाता है। इस पावन दिन को सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी, आदि खरीदना बेहद ही शुभ होता है। इस दिन किए गए शुभ कार्यों का अक्षय फल मिलता है। इस शुभ दिन को दान्य-पुण्य से भी जोड़कर देखा जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को संदेशों के जरिए बधाई देना चाहते हैं इन खूबसूरत मैसेज को भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Happy Akshaya Tritiya 2022 Wishes

Akshaya Tritiya Quotes in Hindi

आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों,
Happy Akshaya Tritiya 2022

ये भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2022 Wishes in Hindi

अक्षय तृतीया से ही आपके घर धन की बरसात हो,
माता लक्ष्मी का वास हो,
सभी संकटों का नाश हो,
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो,
घर में सुख-शांति का वास हो।
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया 2022 की अनंत शुभकामनाएं।
Happy Akha Teej 2022

मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
माता रानी आपको दें इतना धन,
आप चिल्लर को तरसें।
Happy Akshaya Tritiya 2022

दिल से दिल मिलाते रहिए,
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है पावन,
खुशियों के गीत गाते रहिए।
अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई।

Akshaya Tritiya Shayari in Hindi

दिल से दिल मिलाते रहिए,
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है पावन,
खुशियों के गीत गाते रहिए।
अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई।

सफलता आपकी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहे,
घर में हो धन की भरमार,
आपको मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया 2022 का त्योहार।
Happy Akha Teej 2022

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके।
अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई।

अक्षय तृतीया आई है,
संग अपने खुशियां लाई है,
हमने सुख-समृद्धि पाई है,
चारों ओर प्रेम की बहार छाई है।
आपको और आपके पूरे परिवार को अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई।

शुभ अवसर पर शुभ सन्देश
शुभ दिन का आरम्भ हो ख़ास
इस अक्षय तृतीया पर
भगवन विष्णु का हो घर में वास
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya Status in Hindi

नोटों से भरी जेब हो
खुशियों से भरा संसार
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपको अपनों का प्यार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमात मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार

हर काम पूरा हो
कोई सपना ना अधूरा हो
धन धान और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें
हैप्पी अक्षय तृतीया

दिल के दरवाज़े खोल दो
जो मन में है बोल दो
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

अखा तीज की शुभकामनाएं

अक्षय तृतीया आई है
धूम धड़ाका लाई है
हैप्पी अक्षय तृतीया।

भगवन विष्णु का हाथ
हमेशा आपके घर पर हो
सुख, समृद्धि और समाधान
हर पल आपके घर पर हो
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपको अपनों का प्यार
हैप्पी अक्षय तृतीया।

अक्षय तृतीया आयी है
संग खुशिया लायी है
सुख समृद्धि पायी है
प्रेम की बहार छायी है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे नित्य,
मुबारक हो आपको अक्षया तृतीया
Happy Akshaya Tritiya…

अक्षय तृतीया की बधाई एवं शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी कृपा आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाइयां..

हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन ,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं..

दिल का दरवाज़ा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो…
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।
दिल से दिल मिलाते रहिये
हमारे घर आते जाते रहिये
अक्षय तृतीया का मौका है
खुशियों के गीत गाते रहिये
हैप्पी अक्षय तृतीया

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार

आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

Akshaya Tritiya Whatsapp Wishes

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की बधाई

घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया

अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें : Happy Endangered Species Day 2022 Quotes

ये भी पढ़ें : Happy International Museum Day 2022 Messages

ये भी पढ़ें : Happy World Hypertension Day 2022 Messages

ये भी पढ़ें : World Telecommunication Day 2022 Quotes

ये भी पढ़ें : Happy Armed Forces Day 2022 Messages

ये भी पढ़ें :: Happy Family Day 2022 Messages

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews
लंदन के समुद्र किनारे पर धूप का आनंद लेते दिखीं Kareena Kapoor, बेटे टिम टिम की एक चंचल फोटो की शेयर -IndiaNews
करीना-सैफ, ऋतिक-सबा समेत इन सेलेब्स ने दिए पोज़, NMACC गाला से अनदेखी तस्वीरें हुई वायरल -IndiaNews
Asaduddin Owaisi: ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे के लिए ओवैसी को अयोग्य ठहराया जा सकता है? जानें क्या कहता है संविधान
Kenya’s Tax Protests: जानें कैसे GenZ ने टिकटॉक का इस्तेमाल कर केन्या में विरोध को दिया बढ़ावा-Indianews
Vidhan Sabha Election: विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में अभी से जुटी कांग्रेस, इन चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना-Indianews
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत पचा नहीं पा रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब गेंद को लेकर कर दिया अजीब दावा-IndiaNews
ADVERTISEMENT