संबंधित खबरें
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
इस मूलांक के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, नए हमसफर का मिल सकता है साथ, जिंदगी में होगा पलटफेर!
Today Horoscope: इस एक राशि के जीवन में आएगा एक नया साथी, तो वही 5 जातकों को रखना होगा अपने काम का विशेष ध्यान, जानें आज का राशिफल
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी आखिर कब है इस साल की बसंत पंचमी, इस एक उपाय को करने से पाए पूरे साल सुख और ऐश्वर्य?
Lohri 2023 Gift Idea: जोश और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करने के बाद अब लोग त्योहारों की तैयारियों में जुट गए हैं। कुछ ही दिनों में लोग मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल जैसे त्योहारों का जश्न मनाएंगे। ऐसे में लोग अलग-अलग रीति-रिवाजों के मुताबिक इन त्योहारों को सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि लोहड़ी पंजाबियों के प्रमुख त्योहारों में से एक है। लोग इस दिन अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। ऐसे में अक्सर कई लोग इस खास मौके पर अपनों को स्पेशल फील कराने के लिए तोहफे भी देते हैं।
अगर आप भी इस खास दिन किसी अपने को तोहफा देना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में, जिसे आप अपने परिजनों को इस अवसर पर दे सकते हैं।
लोहड़ी के मौके पर मूंगफलियों का काफी महत्व माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने किसी प्रियजन या परिजन को लोहड़ी पर उपहार देना चाहते हैं, तो मूंगफली की पोटलियां इसके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगी। दरअसल, लोहड़ी के मौके पर आग में मूंगफली डालना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आप अपने करीबियों को मूंगफली की पोटलियां उपहार में दे सकते हैं।
हर कोई चाहता है कि उनके परिजन हमेशा सुखी और सेहतमंद रहे। ऐसे में अगर लोहड़ी के खास मौके पर आप अपने परिजनों को तोफहे में कुछ सेहतमंद देना चाहते हैं, तो इसके लिए ड्राई फ्रूट्स हैंपर एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। यह गिफ्ट न सिर्फ आपके करीबियों को पसंद आएगा, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व उन्हें सेहतमंद बनाने में भी काफी मददगार होंगे।
चॉकलेट्स एक ऐसी चीज है, जिसे आप किसी को भी कभी भी दे सकते हैं। इसे देने के लिए आपको किसी खास मौके की तलाश नहीं करनी पड़ती है। अगर आप लोड़ही के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो इसके लिए चॉकलेट बॉक्स एक परफेक्ट ऑप्शन होगा।
त्योहारों को हंसी-खुशी का मौका माना जाता है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर किसी अपने को तोहफा देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मिठाइयों का चुनाव कर सकते हैं। खुशी के इस मौके पर यह मिठाई आपके चाहने वालों के जीवन में खुशी और मिठास घोल देगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.