संबंधित खबरें
अंधविश्वास या हकीकत? बिल्ली रास्ता काटे तो क्या सच में रुक जाना होता है सही, वजह जान चौंक उठेंगे आप!
नहाने के बाद अगर करते हैं ये 5 काम तो बर्बाद हो जाएंगे आप! अभी जान लें वरना बाद में पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
सिकुड़ जाएंगी मासपेशियां, 4 इंच होगी लंबाई… ऐसा होगा कलयुग का अंत, ये ड़रावना मंजर देख कांप जाएगी रूह
पति के लिए भाग्यशाली होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शादी के बाद ही ऐसा चमक जाती है किस्मत, बन जाते हैं करोड़पति!
2025 में काली हो जाएगी दुनिया…हिल जाएगी धरती, नास्त्रेदमस की आखों ने देखा भविष्य का रूह कंपा देने वाला नजारा
बाबा खाटू श्याम का ये 1 पावरफुल मंत्र पलट देगा किस्मत, जानें जपने का सही तरीका
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
पहन लाल लंगोटा, हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का,पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं, अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं, सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का,
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए एवम् बधाईया
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है, वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Read Also: Happy Hanuman Jayanti 2022 Messages
Read Also: Happy Hanuman Jayanti 2022 Images
Also Read: Happy April Fools Day 2022 Messages
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.