संबंधित खबरें
गर्भ में ठहरा हो बच्चा तो क्यों नहीं जाना चाहिए किसी भी नदी के पास, ऐसा होता है हाल कि…?
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
बस गुड़ का ये एक टुकड़ा पलट कर रख देगा आपकी किस्मत, दो गुना हो जाएगा कुबेर का खजाना!
चिताओं से कैसी बातें करते है अघोरी साधु…इतना खौफनाक होता है वो मंजर जब बोलने पर मजबूर हो उठता है मुर्दा भी!
आखिर 5 फरवरी को ही क्यों कुंभ स्नान करेंगे PM मोदी? जान लेंगे सच्चाई तो फिर आप भी जाएंगे इसी दिन
ये है देश का VVIP पेड़, एक भी पत्ता टूट जाए तो मच जाता है कोहराम, सुरक्षा पर पानी की तरह बहता है पैसा
इंडिया न्यूज :
Karva Chauth : सुहाग का पर्व करवा चौथ कल मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। करवा चौथ के व्रत पर महिलाएं सजने संवरने पर भी खूब ध्यान देती हैं और कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं।
लेकिन आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी अलग-अलग तरह के पैटर्न मौजूद हैं, जिन्हें देखकर महिलाएं अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं कि आखिर वो किस तरह का आउटफिट पहनें और कैसे सेलेब्स की तरह एक स्टनिंग लुक पाएं।ज्यादातर महिलाएं इस दिन महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं, खासकर न्यूली मौरिड।
अगर आपके मन में भी करवा चौथ के आउटफिट को लेकर सवाल हैं, तो हम आपको सेलेब्स के कुछ शानदार ट्रेडिशनल लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर कैरी करके सबसे खास और अलग दिख सकती हैं।
आज कल कई महिलाएं साड़ी के बजाए लहंगा पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ है और आप एक दुल्हन की तरह सजकर यादगार बनाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्राइडल लुक कैरी कर सकती हैं। आप रेड लहंगा चोली को हैवी नेकलेस और मांग टीके के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
साथ ही प्लेन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा पहनकर लोगों की भीड़ में अलग दिख सकती हैं। लहंगे के साथ डिजाइनर दुपट्टा पहनकर अपनी लुक को ग्लैम टच दे सकती हैं। पहले करवाचौथ के लिए लहंगा-चोली सबसे बेस्ट आप्शन है। चाहें तो लहंगे के साथ मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज स्टिच करवाकर ट्रेडीशनल में भी फ्यूजन का तड़का लगा सकती हैं।
कई लड़कियां शादी से पहले भी अपने मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। आप भी अगर उन्हीं में एक हैं और एक ट्रेंडी फैशनेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप गाउन पहन सकती हैं।
गाउन आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट का फ्यूजन लुक देगा। इस तरह के आउटफिट को आप ट्रेंडी नेकपीस के साथ टीमअप कर सकती हैं। यूथ के बीच इस तरह के लुक काफी पॉपुलर हैं।
पुराने समय में करवा चौथ सिर्फ पंजाब में मनाया जाता था। इसलिए कई पंजाबी महिलाएं अभी भी करवा चौथ पर सूट पहनने की परंपरा निभाती हैं। अगर आप भी चाहे तो करवा चौथ पर एक सिंपल शरारा सूट पहन सकती हैं।
Read Also :Keep These Things In Mind दूध उबालते समय ध्यान रखें ये बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.