होम / धर्म / Khatu Shyam Baba Status

Khatu Shyam Baba Status

PUBLISHED BY: India News Editor • LAST UPDATED : March 13, 2022, 10:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Khatu Shyam Baba Status

Khatu Shyam Baba Status

Khatu Shyam Baba Status

Khatu Shyam Baba Status: राजस्थान के सीकर (Sikar) में देश के विख्यात खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) का वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो गया। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में कोई वाहन तो कोई पैदल व दंडवत प्रणाम करता हुआ बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। चारों तरफ सिर्फ बाबा श्याम के जयकारे गूंज रहे हैं। आज हम आपके लिए खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के कोट्स(quotes), शायरी (Poetry) और स्टेटस (Status) हिंदी में, जिन्हें आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। साथ ही उन पर खाटू श्याम जी की कृपा इसकी भी कामना कर सकते हैं।

Khatu Shyam Ji Shayari In Hindi

Khatu Shyam Baba Status In Hindi

नैन नशीले श्याम के, नैनो से जादू करता है
एक बार जो नजर मिला ले, फिर वो श्याम – श्याम करता है

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

Share This : Khatu Shyam HD Wallpaper

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का।
।। जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है ???
खाटू में जो सजकर बैठे है हम उनके दीवाने है

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर।
इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Baba Whatsapp Status 

बैकुंठ में भी जो ना मिले
वो सुख श्याम तेरे धाम में
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे
समाधान बस श्याम तेरे नाम में

“चूम “लू उस” राह “को
जो तेरे “दर” पे लेके जाती है।
“टेक “लू” माथा “उस हर “मोड़” को
जो तेरे “दर “का “रास्ता” बताती “है
“वार” दू अपनी “जिंदगी “उस धरती के “फूलों “पे
जो अपनी ” खुश्बू” से मेरे “श्याम” को “महकाती” है

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

Khatu Shyam Baba Status

मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम।।

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की

Khatu Shyam Ji Shayari

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Quotes In Hindi

हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।

जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Status In Hindi

जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।

Read More: Khatu Shyam Ji Mela 2022: खाटूश्यामजी के फागुनी लक्खी मेले की शुरुआत, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Delhi Elections 2025: नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की संदीप दीक्षित ने खुद बताई वजह! जानें क्या कुछ कहा
Delhi Elections 2025: नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की संदीप दीक्षित ने खुद बताई वजह! जानें क्या कुछ कहा
बुलंदशहर में इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, ब्लैक में बिक रहे गोल्ड मोहर पान मसाला हुआ सस्ता
बुलंदशहर में इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, ब्लैक में बिक रहे गोल्ड मोहर पान मसाला हुआ सस्ता
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ ‘क्रूरता’
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ ‘क्रूरता’
मुस्लिम इलाके में मिले 54 साल पुराने शिव मंदिर में होगी पूजा अर्चना, भारी पुलिस बल तैनात
मुस्लिम इलाके में मिले 54 साल पुराने शिव मंदिर में होगी पूजा अर्चना, भारी पुलिस बल तैनात
Road Accident: दर्दनाक दुर्घटना! शराब के नशे में धुत चालक ने 12 से अधिक लोगों को कुचला, मौके पर 5 की मौत
Road Accident: दर्दनाक दुर्घटना! शराब के नशे में धुत चालक ने 12 से अधिक लोगों को कुचला, मौके पर 5 की मौत
Delhi Rain: दिल्ली में ठंड के बीच हुई बारिश की एंट्री! लंबे जाम से आवाजाही पर पड़ा असर
Delhi Rain: दिल्ली में ठंड के बीच हुई बारिश की एंट्री! लंबे जाम से आवाजाही पर पड़ा असर
तीसरे दिन भी प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई जारी, बिना जेसीबी मशीन के कर्मचारी कर रहे हैं साफ सफाई
तीसरे दिन भी प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई जारी, बिना जेसीबी मशीन के कर्मचारी कर रहे हैं साफ सफाई
Bihar Police: नवादा में वकील से मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वायरल वीडियो पर जांच जारी
Bihar Police: नवादा में वकील से मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वायरल वीडियो पर जांच जारी
Delhi Election 2025: ‘महिलाओं से धोखा… ‘ अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की तीखी प्रतिक्रिया
Delhi Election 2025: ‘महिलाओं से धोखा… ‘ अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की तीखी प्रतिक्रिया
कब्रिस्तान के बीच यहां मिली करीब डेढ़ सौ साल पुरानी शिवलिंग, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा
कब्रिस्तान के बीच यहां मिली करीब डेढ़ सौ साल पुरानी शिवलिंग, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा
ADVERTISEMENT