संबंधित खबरें
100 वर्षों के बाद बनने जा रहा, 4 ग्रहों संगम मिलकर बना रहा है ‘पताका योग’, इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर!
बनने जा रहा सूर्य-शनि का महासंयोग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे बंद भाग्य के द्वार!
दो ब्रेकअप के बाद टूट गए थे IITian Baba, गर्लफ्रेंड को ले कर किया खुलासा, ऐसे टूटा था दिल!
महाकुंभ में आए नागा साधु पवित्र गंगा का रखते है ख्याल, डुबकी लगाने से पहले करते हैं ये काम!
भारत के वो 5 सूनसान शहर जहां होती है कंकाल पूजा, अघोर साधना के लिए ऐसे करते हैं इस्तेमाल!
इस मूलांक के जातकों के खुल सकते हैं भाग्य, पलट जाएगा भाग्य का लिखा, दूर होंगे सारे दुख!
(इंडिया न्यूज़, Maa Lakshmi will be angry with just one mistake of yours): देश में दिवाली का पर्व उत्साह के साथ आज मनाया जा रहा है। दिवाली त्यौहार को लेकर सबकी तैयारियां हो चुकी है। ऐसे में सभी माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए प्रयास कर रहे है। माता लक्ष्मी की कृपा सभी लोग चाहते है। धार्मिक शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना जाता है। कहा जाता है जिस घर में देवी लक्ष्मी होती है वहां धन की कभी कमी नहीं होती।
बता दें कि, ज्योतिष शास्त्र में कहते हैं कि अगर मां लक्ष्मी के किसी भी कार्य में अगर कोई भी गलती हुई, तो वह धनवान व्यक्ति को भी निर्धन बना सकती है, तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आखिर ऐसी कौन सी गलती है, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, इसलिए भूलकर भी इस काम को ना करें।
इन बातों का रखें ध्यान
1. दीया जल जाने के बाद फिर उस दीए का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
2. पुराने दीपक जलाने से भी अनहोनी का डर बना रहता है, इसलिए घर में पुराने दीए रखें हैं, तो तुरंत उसे पानी में प्रवाह कर दें।
3. दीया जलाते समय वास्तु दिशा का खास तौर पर ध्यान रखें, इससे आप सेहत आर्थिक समस्या से बच सकते हैं.
4. ध्यान रहें कि दीपक का मुख दक्षिण दिशा में ना हो, ऐसा होने से आपको कर्ज की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
5. अगर आप दीया जला रहे हैं, तो ध्यान रखें कि घी के दीए में खड़ी बत्ती का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है, यदि आप तेल के दीए जला रहें तो सुती के कपड़े की बत्ती का इस्तेमाल करना बेहद शुभ माना जाता है।
6. यदि आप अपशगुन होने से बचना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि एक दीपक को दूसरे दीपक से ना जलाएं, ऐसा करने से माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं।
7. आरती के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि दीपक बुझनी नहीं चाहिए, इससे मां का अनादर होता है।
8. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में कूड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज होतीं हैं घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, इसलिए घर के उत्तर दिशा में कभी कूड़ा नहीं रखना चाहिए।
9. रसोई गैस पर झूठे बरतन ना रखें, ऐसा करने से घर में कभी बरकत नहीं होती है, इस बात का खास ध्यान रखें कि रसोई घर को हमेशा गंगा जल से साफ-सूथरा करके रखें, क्योंकि रसोईघर में माता लक्ष्मी वास करती हैं।
10. संध्या के समय झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है, इसलिए सूर्यास्त के समय कभी झाड़ू पोंछा नहीं लगाना चाहिए।
11. वहीं अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो उनके साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें, ऐसा करने से आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
12- बिस्तर पर मां लक्ष्मी का वास होता है, कहते हैं बिस्तर पर कभी बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए, इससे रोग आपका कभी पीछा नहीं छोड़ेगा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.