संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Makar Sankranti Shayari Status Quotes in Hindi 14 जनवरी ,शुक्रवार को मकर संक्रांति है। इस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। 14 जनवरी को सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर होना है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में लगभग 1 माह के लिए आते हैं। इस बार मकर संक्रांति की शुरूआत रोहणी नक्षत्र में हो रही है। जो कि शाम को 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस नक्षत्र को शुभ नक्षत्र माना जाता है।
मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों जैसे विवाह मुंडन, विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य आरंभ हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति से ही देवता का दिन 6 माह के लिए प्रारंभ हो जाता है। सूर्य के उत्तरायण की अवस्था को देवताओं का दिन कहा जाता है। मकर संक्रांति को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। इस नदी पवित्र नदियों में स्नान करने और उसके बाद दान करने का महत्व होता है।
तिल का लड्डू और खिचड़ी खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके जीवन में हमेशा आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए वर्ष 2022 की मकर संक्रांति।
मीठे गुड़ में मिल गये तिल, उडी पतंग व खिल गये दिल,
हर पल सुख व हर दिन शांति, सबके लिए ऐसी ही हो मकर संक्रांति।
जीवन में बढ़े और मिठास, रिश्तों में बढ़े और प्यार,
मुबारक हो आपको यह मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली और मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का बस यही हैं पैगाम।
Happy Makar Sankranti 2022
जब भी सूरज मकर राशि में आता है,
तो कई लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है।
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
खुले आसमा में जमी से कभी बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी की आस न करो..
हर त्यौहार में हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न ही सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे न कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना
Happy Makar Sankranti
बिन बादल कभी बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना कभी दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है कि हमारे बिना विश के आपके
किसी भी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती !!
है यह प्यारा पर्व हमारा,
नया दिन व नया उजियारा,
मिट जाएँ अब सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा
Happy Makar Sankranti
उड़े पतंग उम्मीद व आस की
बढ़े कद प्यार व विश्वास की,
मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर
आपके जीवन में एंट्री हो किसी ख़ास की
Happy Makar Sankranti 2022
(Makar Sankranti Shayari Status Quotes in Hindi)
Read Also: Magh Makar Sankranti 2022 माघ मकर संक्रान्ति 14 जनवरी, शुक्रवार को
Read Also: Makar Sankranti 2022 Inspirational Quotes
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.