ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Mouni Roy: पहली करवा चौथ पर मौनी रॉय ने अपने हाथों में लगाई शिव और पार्वती की छवि वाली मेहंदी

Mouni Roy: पहली करवा चौथ पर मौनी रॉय ने अपने हाथों में लगाई शिव और पार्वती की छवि वाली मेहंदी

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 13, 2022, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT
Mouni Roy: पहली करवा चौथ पर मौनी रॉय ने अपने हाथों में लगाई शिव और पार्वती की छवि वाली मेहंदी

On the first Karva Chauth, Mouni Roy applied mehndi with the image of Shiva and Parvati in her hands

(इंडिया न्यूज़, On the first Karva Chauth, Mouni Roy applied mehndi with the image of Shiva and Parvati in her hands): आज करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों खूब चर्चा में है। जबसे उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म में ‘जूनून’ का किरदार निभाया है तब से लोग मौनी के दीवाने हो गए है। लेकिन आज मौनी रॉय सोशल मीडिया पर करवा चौथ फेस्टिवल को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है।

शादी के बाद मौनी रॉय आज अपना पहला करवा चौथ मना रही है। इस मौके पर मौनी रॉय ने अपनी मेहंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें, इन तस्वीरों में मौनी अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कुछ लोग कह रहे हैं कि मेहंदी लगवाने के लिए मौनी रॉय ने कई घंटे घर पर बिताए हैं। आप देख सकते हैं मौनी रॉय ने पहले करवाचौथ पर अपने हाथ पर शिव और पार्वती की छवि बनवाई है। जी हाँ और मौनी रॉय कितनी बड़ी शिव भक्त है इस बात का सबूत उनका इंस्टाग्राम है। पहले करवाचौथ के मौके पर मौनी रॉय की सास ने उनके लिए सरगी भेजी है। जी हाँ और मौनी रॉय ने अपनी सरगी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इस दौरान मौनी रॉय अपनी सास को धन्यवाद कहती नजर आईं।

करवाचौथ सेलीब्रेट करने से ठीक पहले ही मौनी रॉय मालदीव से वापस आई थीं और अब आज वह करवाचौथ मनाने जा रहीं हैं। मेहंदी लगवाने के बाद मौनी रॉय नई नवेली दुल्हन की तरह शरमाती नजर आईं। इस तस्वीर में मौनी रॉय पर्पल कलर का टॉप पहने दिख रही हैं जो आप देख सकते हैं.

Tags:

"Karwa Chauth 2022Actress Mouni Royfestival karwa chauthHappy Karwa ChauthMouni Roy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT