संबंधित खबरें
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
इस मूलांक के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, नए हमसफर का मिल सकता है साथ, जिंदगी में होगा पलटफेर!
Diwali Date 2022: रोशनी का त्योहार दिवाली हिंदू धर्म में खास अहमियत रखता है। बता दें कि ये त्योहार पांच दिन तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। उसके अगले दिन छोटी दिवाली और फिर बड़ी दिवाली मनाई जाती है। इसके बाद आते हैं गोवर्धन पूजा और भैया दूज। इस साल बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। हालांकि इस बार ज्योतिषाचार्यों में धनतेरस, छोटी और बड़ी दिवाली की तारीखों को लेकर कुछ मतभेद हैं। कुछ का मत है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनानी चाहिए। यहां आपको बताते है इसका पूरा मामला
आपको बता दें कि धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस बार त्रयोदशी तिथि 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन पड़ रही है। यही वजह है कि कुछ लोग धनतेरस को 22 तो कुछ 23 अक्टूबर को मनाने की बात कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि धनतरेस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाना ही सही रहेगा।
वहीं जो लोग 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाएंगे, वो 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाएंगे। साथ ही जो लोग 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाएंगे, वो 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली और दिवाली का त्योहार मनाएंगे।
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी। ये 24 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी। उदया तिथि के अनुसार, छोटी दिवाली 24 अक्टूबर को भी मनाई जा सकती है।
अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर, शाम 05 बजकर 28 मिनट से लग रही है, ये 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। 25 अक्टूबर की शाम प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है। ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाना उत्तम रहेगा।
ये भी पढ़े: धनतेरस पर इस वजह से जलाया जाता है यम दीया, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.