संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: नागा और अघोरी साधुओं की पूजा पद्धति में क्यों होता है अंतर? जानिए हैरान कर देने वाला सच
न्यायाधीश शनि जल्द होंगे अस्त, इन जातकों का शुरू होगा लग्ज़री पीरियड…तरक्की संग हर ओर मिलेगी इज्जत, बनेंगे धन लाभ के योग
इस माता की पूजा किये बिना बन ही नहीं सकती कोई भी स्त्री महिला नागा साधु, आत्मा तक को झिंझोर कर रख देती है इनकी पूजा!
महाकुंभ में आई ये 4 विश्व सुंदरी चमत्कारी साध्वियां, जिनके मात्र एक दर्शन बदल कर रख देंगे आपकी किस्मत, कौन-सी है वे दैवीय शक्तियां?
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
महाभारत काल में मछुआरे की बेटी पर मोहित हो गए थे ये ऋषि, दिन में कर दिया ऐसा काम…फिर भी कुंवारी रही ये कन्या
Valentine Day 2022 Love Shayari: 14th February is a special date for lovers and friends to express their love and affection. The second month of the year February is very special for lovers. In the second week of February, a special kind of examination begins, which every lover has to give for his love. On this day lovers give gifts, flowers, chocolates to their loved ones. In this way, the naughty communication between them carries through calls and text messages and Valentine’s Day wishes for their girlfriend are sent along with gifts for her.
Romantic Valentine Day Shayari in Hindi
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है!
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं।
वैलेंटाइन डे का इंतजार हमें नहीं आता करना,
इजहार के लिए इंतजार हमें नहीं आता करना।
हमें तो हर लम्हा प्यार करने की आदत है
क्योंकि वक्त के साथ प्यार हमें नहीं आता करना…
Happy Valentines Day Malayalam Quotes
तेरे करीब आएंगे हर बार की तरह,
तुझे बेपन्हा चाहेंगे हर बार की तरह.
देकर तुझे आज इतनी मोहब्बत,
तुझमें खो जायेंगे हर बार की तरह।
कर लिया है तुझसे प्यार,
कर लिया है तुझसे प्यार
तो घबराके इकरार क्यूँ करूं.
और जब करना ही है प्यार
तो वैलेंटाइन डे का इंतजार क्यूँ करूं।
मेरी प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है।
कैसे बयान करें आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना,
करते हो अगर किसी से प्यार सच्चा,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना.
वैलेंटाइन डे मुबारक मेरी जान।
फासले मिटाकर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का यह रिश्ता हमेशा बरकराए रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना।
वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताये?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine Day Dear
Valentine Day Quotes in Assamese
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज़ नहीं होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्यों साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता?
Happy Valentines Day
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम.
Happy Valentine Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Week Sad Quotes in Hindi
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
आज का जो है पूरा दिन,
साथ साथ जायेंगे समुन्दर पार,
अगर आप जो साथ में हो मेरे,
एक ही क्या, करेंगे सात समुन्दर पार
Can You Be My Valentine?
इतने सालों के इंतजार के बाद,
आज मैं ख़ुशी से समुन्दर भर दू,
तुम्हारी इस हां को सुनने के बाद,
कही इस समुन्दर मई ही डूब ना जाऊं !
Happy Valentines Day
7 जन्मों से तेरा इंतजार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोगे,
कांटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे,
हम तो आपसे जीवन भर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोगे?
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है,
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी है..!
हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए.
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार॥
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उन पर दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है॥
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा एतबार करना॥
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!
Read More: Valentine Day 2022 Messages and Quotes for Friends
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.