होम / Valentine's Day Historical Facts: दुनिया के देशों में कैसे सेलिब्रेट होता है 14 फरवरी, चलिए जानते हैं?

Valentine's Day Historical Facts: दुनिया के देशों में कैसे सेलिब्रेट होता है 14 फरवरी, चलिए जानते हैं?

Suman Tiwari • LAST UPDATED : February 9, 2022, 3:06 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Valentine’s Day Historical Facts: दुनियाभर में 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) का लोगों को इंतजार रहता है। हर देश में प्यार का त्योहार वैलेंटाइन-डे मनाने का अलग-अलग तरीका होता है। बताया जाता है कई देशों में तो इस दिन शादी करने का भी रिवाज है, और कई देश ऐसे हैं जहां वैलेंटाइन-डे मनाने में रोक भी है। तो आइए जानते हैं दुनिया के अलग-अलग देशों में वैलेंटाइन डे से जुड़ी अनोखी परंपराएं। (valentine’s day 2022)

पहली बार बनाया था वैलेंटाइन-डे का कार्ड

फ्रांस: बताया जाता है कि पहली बार वैलेंटाइन-डे का कार्ड फ्रांस में बनाया गया था। 1415 को चार्ल्स, ड्यूक आॅफ आॅर्लीस ने जेल से अपनी बीवी को प्रेमपत्र भेजा था। फ्रांस में सेंट वैलेंटाइन का गांव है। यह ‘विलेज आॅफ लव’ के नाम से मशहूर है।

14 फरवरी की बजाए 12 जून को मनाते हैं वैलेंटाइन-डे

ब्राजील: कहते हैं कि ब्राजील में वैलेंटाइन-डे 14 फरवरी के बजाए 12 जून को मनाया जाता है। ब्राजील में इस दिन को डीया डोस नमोराडोस के नाम से जाना जाता है। इसका मतलब पुर्तगाली में स्वीट हार्ट डे या बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड-डे होता है। इस दिन लवर्स एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं।

लकड़ी के चम्मच देने का रिवाज

वल्स: वल्स देश में 25 जनवरी को सेंट ड्वेनवेन डे मनाया जाता है। ये 14 फरवरी वैलेंटाइन डे जैसा ही होता है। इस दिन एक खास ट्रेडिशन का रिवाज भी है। इसमें कपल्स एक दूसरे को लकड़ी के चम्मच तोहफे में देते हैं। इसे लव स्पून्स कहा जाता है। चम्मच के डिजाइन में देने वाले की तरफ से मैसेज होता है।

2018 में पहली बार मनाया गया था वैलेंटाइन-डे

  • सऊदी अरब: पहले सऊदी अरब देश में वैलेंटाइन डे को ‘हराम’, यानी मजहब के खिलाफ समझा जाता था।  (valentine’s day banned in saudi arabia) यहां तक कि अगर कोई इसे मनाते हुए पाया जाता था, तो उस पर जुमार्ना लगाया जाता था। (Valentine’s Day in Saudi Arabia)
  • 2018 में सऊदी अरब के प्रमुख धार्मिक विद्वान शेख अहमद कासिम अलगामदी की वजह से वहां पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया गया था। शेख अहमद कासिम ने बयान में वैलेंटाइन डे को प्यार का त्योहार माना। अब सऊदी में बुर्का में रहने वाली महिलाएं वैलेंटाइन डे के दौरान सड़कों के किनारे और शॉपिंग मॉल में प्रेमी के लिए खुलेआम फूल और गिफ्ट की खरीदती नजर आती हैं।

वैलेंटाइन-डे पर होता है टोटका

इंग्लैंड: इंग्लैंड में वैलेंटाइन की शाम को लड़कियां अपने तकिए के नीचे पांच तेजपत्ते रखकर सोती हैं। एक-एक तेजपत्ता तकिए के चारों तरफ पर और पांचवां तकिए के बीच में रखने का रिवाज है। ऐसा कहा जाता है कि इससे सपने में उन लड़कियों को अपना होने वाला पति दिखाई देता है।

स्नोड्रॉप फ्लावर देने की परंपरा

डेनमार्क: डेनमार्क में लवर्स आपस में एक दूसरे को गुलाब का फूल नहीं दे सकते। इसके बदले वे ”स्नोड्रॉप फ्लावर” देने की परंपरा है। यहां अपने चाहने वाले को खुद से कार्ड देने के बजाए गुमनाम कार्ड भेजने की परंपरा है। महिलाओं को भेजने वाले का नाम गेस करना पड़ता है।

‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ के रूप में मनाया जाता है वैलेंटाइन-डे

इटली: वैलेंटाइन-डे ‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि कुंवारी लड़किया सुबह ही उठ जाती हैं। कहा जाता है कि उन्हें जो पुरुष सबसे पहले दिखता है। वही उनका होने वाला पति बन सकता है।

 

‘थैंक्स गिविंग डे’ के रूप में मनाते हैं वैलेंटाइन डे

जापान: बताया जाता है कि जापान में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के बजाए ”थैंक्स गिविंग डे” मनाने की परंपरा है। इस दिन महिलाएं पिता, भाई, पति, दोस्त और प्रेम को थैंक्स बोलने के लिए चॉकलेट देती हैं। पुरुषों के पास 14 मार्च तक बदले में गिफ्ट्स देने का टाइम होता है, जिसे ”वाइट डे” कहा जाता है।

हाथी पर बैठकर शादी करने का चलन

थाईलैंड: यहां पर एक अलग ही रिवाज है। कहते हैं कि 14 फरवरी के दिन थाईलैंड में हाथी पर बैठकर शादी करने की परंपरा है। इस रस्म को देखने के लिए राजधानी बैंकॉक में हजारों लोगों की भीड़ हर वर्ष लगती है। लोग हाथियों में बैठकर इन जोड़ों के साथ नाचते हैं। इन सबके बीच एक स्थानीय अधिकारी भी हाथी पर सवार होकर सभी जोड़ों के मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करता है।

शादी करने की परंपरा

फिलीपींस: इस देश में 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के अवसर पर युवा जोड़े सरकार की तरफ से स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम में शादी करते हैं। ये यहां के युवाओं के लिए सबसे खास दिन माना जाता है।

2011 से वैलेंटाइन डे गिफ्ट्स और कार्ड पर बैन

ईरान: ईरान जैसे देश में 2011 से वैलेंटाइन डे गिफ्ट्स और कार्ड पर पूर्ण रूप से बैन लगा है। (valentine’s day banned) वैलेंटाइन डे की जगह यहां ‘मेहरगन’ सेलिब्रेट करने को कहा गया है। मेहर का मतलब दोस्ती, प्यार या स्नेह होता है। मेहरगन एक इस्लामिक त्योहार है।

वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक

मलेशिया: कहते हैं कि मलेशिया में 60 फीसद आबादी मुस्लिमों की है। यहां वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगी है। इस मनाते हुए अगर कोई नजर आ जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दे दी जाती है।

Valentine’s Day Historical Facts

READ ALSO: Valentine’s Day Week Starts From Tomorrow: वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेशन भी होगा, कोरोना प्रोटोकॉल भी नहीं टूटेगा, जानिए कैसे?

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.