संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस 1 राशि को मिलेगा आज उनका बिछड़ा हुआ प्यार, तो वही इन 3 जातकों को खुशियां मिलेंगी अपार, जानें आज का राशिफल!
साल 2025 लगते ही इन 3 राशियों पर कहर की तरह बरसेंगे शनि महाराज, हर क्षेत्र में खड़ा करेंगे मुश्किलों के पहाड़
क्या आपको भी सोते समय आते है शारीरिक संबंध बनाने के सपने? क्या होता है ऐसे सपनो का मतलब, जानें सब कुछ
पिता से ज्यादा पति के लिए भाग्य का भंडार होती है ऐसी लड़कियां, पसंद करने जाए लड़की तो देख ले उसकी उंगली पर ये एक साइन?
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?
जब कर्ण की ओर आग-बबूला हो गदा लेकर दौड़े थे हनुमान, फिर किसने किया था बजरंग बली का गुस्सा शांत और बचाई थी कर्ण की जान?
What is the auspicious time of Diwali : दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2 नवंबर को धनतेरस है और उसके बाद 4 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस पर्व को लेकर तमाम तैयारियां की जाती हैं। सुख और समृद्धि लाने वाले इस त्योहार को लेकर वैसे तो तमाम मान्यताएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। हम आपको दिवाली का शुभ मुहूर्त और लक्ष्मी पूजन विधि की जानकारी देंगे।
अमावस्या तिथि का प्रारंभ – 04 नवंबर 2021 (गुरुवार) को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त – 05 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 02 बजकर 44 मिनट तक
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 04 नवंबर शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक
प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5 बजकर 34 मिनट से रात 8 बजकर 10 मिनट तक
वृषभ काल मुहूर्त- शाम 6 बजकर 10 मिनट से रात 8 बजकर 06 मिनट तक
लक्ष्मी पूजन के लिए मंदिर या पूजन स्थल को गंगाजल से साफ करें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं और इस पर चावल के आटे से रंगोली बनाएं। अब इस पर माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि लक्ष्मी की दाईं दिशा में श्रीगणेश रहें और उनका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। इसके दाईं या बाईं ओर एक मुट्ठी अनाज रखें।
इसके बाद एक कलश लें और उसे पानी, एक सुपारी, गेंदे का एक फूल, सिक्के और चावल से भरें। अब इस कलश पर एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर इस प्रकार रखें कि उसका केवल अग्रभाग ही दिखाई दे। नारियल के चारों ओर आम के 5 पत्ते लगाएं।
अब दो बड़े दीपक लेकर एक में घी और दूसरे में तेल भरकर रखें। एक को मूर्तियों के चरणों में और दूसरे को चौकी की दाईं तरफ रखें। एक दीपक भगवान गणेश के चरणों में रखें।
Read Also : What are the concepts related to Diwali दिवाली से जुड़ी अवधारणाएं क्या-क्या है
अब माँ लक्ष्मी और गणेश जी के माथे पर हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाएं और अक्षत चढ़ाएं। फिर शुभ मुहूर्त के समय जल, मौली, अबीर, चंदन, गुलाल, चावल, धूप, बत्ती, गुड़, फूल, धानी, नैवेद्य आदि लेकर सबसे पहले पवित्रीकरण करें। अब तेल से भरे न्यूनतम 26 दीपक जलाएं।
इसके बाद अपने व्यापार या पेशे से जुड़े बही-खातों और कलम आदि की पूजा कर नए लिखने की शुरुआत करें।
अब माँ लक्ष्मी का आह्वान करें और उन्हें फूल और चावल अर्पित करें। देवी को फल और मिठाई का भोग लगाएं और उनके सामने नारियल, पान के पत्ते पर सुपारी रखें। इसके बाद गणेशजी, लक्ष्मीजी व अन्य देवी-देवताओं का विधिवत षोडशोपचार पूजन, श्री सूक्त, लक्ष्मी सूक्त व पुरुष सूक्त का पाठ करें और आरती उतारें।
पूजा के बाद दीपक घर के कमरों में, तिजौरी के पास, आंगन और घर के सभी कोनों पर जलाकर रखें।
What is the auspicious time of Diwali
Read Also : Do This Work to Please Maa Lakshmi मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.