इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
World Cancer Day Today: हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। पहला विश्व कैंसर दिवस 1993 में जिनेवा, स्विट्जरलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) के निर्देशन में मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य रहता है कि लोगों को इस बीमारी और इससे बचने के तरीकों को लेकर जागरूक किया जा सके। (world cancer day 2022)
कैंसर जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक क्या-क्या नई खोजें कर रहे हैं, यह जानना जरूरी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अनोखी खोज के प्रारंभिक रिजल्ट बताए हैं। वे खासतौर पर महिलाओं के लिए एक ऐसा टेस्ट डेवलप कर रहे हैं, जिसकी मदद से 4 प्रकार के कैंसर की जांच एक साथ की जा सकेगी।
कैंसर का नया टेस्ट महिला की योनि से निकाले गए सेल्स की जांच करेगा। इस टेस्ट का नाम है वुमन कैंसर रिस्क आइडेंटिफिकेशन टेस्ट (WID test) ये पैप स्मियर टेस्ट से मिलने वाले सेल्स (कोशिकाओं) के डीएनए की जांच करेगा। बता दें कि पैप स्मियर टेस्ट में महिला की योनि में एक यंत्र डालकर कुछ सेल्स को एकत्र किया जाता है। फिर इनसे कैंसर सेल्स की पहचान की जाती है। ये सर्वाइकल कैंसर की जांच करने का एक तरीका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि डब्ल्यूआईडी टेस्ट इन सैंपल्स से ओवेरियन, एंडोमेट्रियल और ब्रेस्ट कैंसर की भी जांच कर सकेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.