संबंधित खबरें
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
इस मूलांक के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, नए हमसफर का मिल सकता है साथ, जिंदगी में होगा पलटफेर!
Today Horoscope: इस एक राशि के जीवन में आएगा एक नया साथी, तो वही 5 जातकों को रखना होगा अपने काम का विशेष ध्यान, जानें आज का राशिफल
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी आखिर कब है इस साल की बसंत पंचमी, इस एक उपाय को करने से पाए पूरे साल सुख और ऐश्वर्य?
World Kidney Day 2022 Quotes In Hindi: Celebrated on the second Thursday in the month of March, World Kidney Day focuses on the importance and creating awareness about the health of kidneys. Here you will read quotes, Messages, and wishes in Hindi and English for World Kidney Day 2022. This is observed to raise awareness of the increasing burden of kidney diseases and proper preventive measures.
नियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों की
वजह से मधुमेह और रक्तचाप नियंत्रित रहता है.
इससे किडनी स्वस्थ्य और मजबूत होता है.
जिसकी उम्र 40 वर्ष से ऊपर है उसे अपने
आहार में चीनी, नमक, वसा और मांस का सेवन
कम करना चाहिए ताकि गुर्दें की स्वास्थ्य में
वृद्धि हो.
धुम्रपान या तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य
के लिए हानिकारक होता है.
इसके साथ-साथ आपके गुर्दें को
भी बीमार कर सकता है।
दिन और रात खूब पानी पीयें,
स्वस्थ्य किडनी के साथ जीवन जीयें।
जन-जन की जागरूकता बढ़ाये,
स्वस्थ्य किडनी खुशियाँ लाये।
किडनी की देखभाल करें,
यह पूरे शरीर की देखभाल करता है.
खुद की किडनी से है प्यार
तो घर का ही ले आहार।
खाने-पीने में ऐसी चीजों का सेवन ना करें
जिससे आपकी किडनी हो जाएँ फेल,
शरीर में कमजोरी और परेशानी बढे
और समझ ना आये जिंदगी का खेल.
हम जियेंगे या मरेंगे ये सनम तेरे लिए,
दिल दिया है किडनी भी देंगे ऐ सनम तेरे लिए.
किडनी शरीर का महत्वपूर्ण कार्य करता है,
इसके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है.
दर्द की दवाएँ किडनी को हानि पहुंचाती है,
इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही दवाएँ लें.
अगर आपको को खुद से प्रेम है तो
40 वर्ष के बाद किडनी की नियमित जाँच जरूर करवायें।
कभी रखे थे जो उसकी याद में दिल पे पत्थर,
वब वे किडनी में सरक के पथरी बन गए है…!
दिल चुराने का क्या फायदा बंधु,
आई-फोन तो किडनी से ही आना है.
यार तू चाहे तो दिल किसी को भी दे दे,
मगर किडनी मुझे ही देना iPhone लेना है.
Read Also: International Mother Language Day 2022 Messages
Read Also: Zero Discrimination Day 2022 Messages
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.